कोविड टेस्ट रिपोर्ट की मांग कर रहे यूजर्स को कंगना का मुंहतोड़ जवाब, बोलीं - एक राम भक्त झूठ नहीं बोलता
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत 8 मई को कोरोना संक्रमित हो गई थीं मगर मंगलवार को उन्होंने इस बारे में खुलासा किया कि उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत 8 मई को कोरोना संक्रमित हो गई थीं मगर मंगलवार को उन्होंने इस बारे में खुलासा किया कि उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। कंगना रनौत ने कहा कि वह फिलहाल कोरोना को मात दे चुकी हैं और इस बीमारी से उबर चुकी हैं। उनकी इस बात के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उनसे उनकी नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के लिए कह रहे थे।
उन यूजर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कंगना रनौत ने अपनी नेगेटिव रिपोर्ट की तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया कहा कि राम भक्त कभी झूठ नहीं बोलते हैं। The Family Man 2 Trailer : सामंथा की साजिश और शादी के बीच फंसे मनोज बाजपेयी
मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद अभिनेत्री ने इस बारे सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच साझा किया। कंगना रनौत ने इस बात का भी जिक्र किया है कि आखिर उन्होंने इस बीमारी से कैसे निजात मिली। हालांकि अभिनेत्री ने यह जाहिर करना चाहती हैं कि आखिर कैसे उन्होंने खुद को स्वस्थ किया, मगर उन्होंने ये बताया कि वह इस बारे में ज्याद कुछ नहीं बता पाएंगी।
8 मई को उन्होंने ध्यान लगाने वाली मुद्रा में अपनी तस्वीरें पोस्ट शेयर कर बताया कि वह कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। मगर कुछ देर के बाद ही इंस्टाग्राम की तरफ से उनकी पोस्ट को हटा लिया गया।
कोरोना संक्रमित होने के दौरान की स्थिति को बताते हुए कंगना रनौत ने कहा कि उन्हें उस दौरान थकान महसूस होती थी। उनकी आंखों में जलन भी होती थी। वह कुछ दिनों के लिए हिमाचल जाने के लिए सोच रही थीं लेकिन जैसे ही जाने से पहले उन्होंने अपना करोना टेक्स्ट करवाया, जिसमें वह पॉजिटिव निकली। संक्रमित होने के बाद अभिनेत्री ने खुद को क्वरंटीन कर लिया था। हिना खान ने पिता की याद में पोस्ट किया इमोशनल वीडियो, लिखा-हर रोज देख सकती हूं
बड़ी ही मजबूती के साथ अभिनेत्री ने कोरोना वायरस को हराने के लिए दृढ़ संकल्प लिया था। उन्होंने कहा, ''मुझे ऐसा महसूस नहीं हो रहा है कि यह वायरस मेरे शरीर के अंदर है। यदि आप इसे डरेंगे तो यह वाकई आपको डराएगा। आइए हम सब एकजुट होकर इस बीमारी से लड़ें। यह कुछ भी नहीं है एक मामूली सा फ्लू है। हर हर महादेव।''
अभिनेत्री फिलहाल कोरोना रिपोर्ट में निगेटिव आई हैं, इस वजह से उनके फैंस के दिलों में काफी सुकून होगा।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत कुछ दिनों पहले अपनी आने वाली फिल्म तेजस की शूटिंग कर रही थीं, मगर कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए उनकी इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई। अभिनेत्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म थलाइवी इस साल अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, मगर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया है। फिल्म के निर्माताओं ने रिलीज की अगली तारीख का ऐलान फिलहाल नहीं किया है।