सुशांत सिंह राजपूत केस में कंगना रनौत खुलकर अपनी राय रख रही हैं। कंगना ने कई बार वीडियो शेयर करके सुशांत के लिए अपनी आवाज उठाई है। कंगना रनौत किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं थीं। कंगना की बहन रंगोली ही उनकी तरफ से पोस्ट करती थीं, लेकिन उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद कंगना रनौत की सोशल मीडिया टीम के हैंडल से कंगना अपनी बात रखती थीं। लेकिन अब कंगना ने खुद ट्विटर पर आने का फैसला किया और टीम कंगना रनौत वाले ट्विटर अकाउंट को अपने नाम पर कर लिया है।
कंगना ने एक वीडियो जारी करके इस बात की जानकारी दी है कि वो अब ट्विटर पर खुद मोर्चा संभालेंगी। वीडियो में कंगना कह रही हैं- "नमस्कार दोस्तों, मुझे फिल्मों में काम करते हुए करीब 15 साल हो गए हैं, और इन 15 सालों में ऐसे बहुत सारे मौके आए हैं जब मुझ पर बहुत प्रेशर रहा है कि मैं सोशल मीडिया जॉइन करूं। एजेंट्स ये जानते हैं... ब्रांड्स ये जानते हैं कि जब करोड़ों की डील्स आईं लेकिन एक ही क्लॉज था कि मुझे सोशल मीडिया पर होना पड़ेगा लेकिन ये मैंने जाने दी हैं।"
"लोगों ने कहा कि मैं चुड़ैल हूं और मेरे पैर उल्टे हैं, मगर मैं सोशल मीडिया पर कभी आई नहीं क्योंकि मुझे अपनी ऑडियंस से वो दूरी महसूस नहीं हुई। मुझे लगा कि अगर मुझे कुछ कहना है तो मैं आधे अधूरे तरीके से क्यों कहूं? मैंने फिल्मों के जरिए ऑडियंस के साथ जुड़ने की कोशिश की।"
कंगना रनौत ने आगे कहा- ''दोस्तों इस साल जो मैंने देखा है, मैंने पहली बार सोशल मीडिया की पावर देखी है। मैंने देखा है कि किस तरह से पूरा विश्व एक साथ आ गया। मैं उम्मीद करती हूं यहां होना अच्छा अनुभव होगा।''
Latest Bollywood News