A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ‘पद्मावती’ विवाद के दौरान दीपिका को मिली धमकी पर कंगना रनौत ने दे दिया ये बड़ा बयान

‘पद्मावती’ विवाद के दौरान दीपिका को मिली धमकी पर कंगना रनौत ने दे दिया ये बड़ा बयान

'पद्मावती' को लेकर काफी विवाद मचा हुआ है। दरअसल फिल्म में दिखाए गए तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए इस फिल्म के विरोध में हंगामा किया जा रहा है। इस कारण भंसाली और फिल्म में मुख्य किरदार निभाते वाले शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह...

deepika- India TV Hindi deepika

मुंबई: पूरे देशभर में इन दिनों फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर काफी विवाद मचा हुआ है। दरअसल फिल्म में दिखाए गए तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए इस फिल्म के विरोध में हंगामा किया जा रहा है। इस कारण भंसाली और फिल्म में मुख्य किरदार निभाते वाले शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को काफी धमकियां भी दी जा रही हैं। लेकिन दीपिका को मिली धमकी का विरोध करते हुए अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि हमें समाज में मौजूद पितृसत्ता व उग्र-अंध भक्ति (शोवनिज्म) पर हमला बोलने की जरूरत है।

कंगना गुरुवार रात 'रीबॉक फिट टू फाइट अवार्ड्स' में शामिल हुईं। यहां उनसे विवादित फिल्म 'पद्मावती' को लेकर दीपिका पादुकोण को मिली धमकी के बारे में पूछा गया। कंगना ने कहा, "यह बिल्कुल गलत है, लेकिन मुझे लगता है कि यह कोई हैरान करने वाला मामला नहीं है। जब मेरी बहन स्कूल में थी, उस पर एक छात्र ने तेजाब फेंक दिया और अब जब मैं पेशेवर माहौल में हूं, तो एक सुपरस्टार मुझे सलाखों के पीछे डालना चाहता है। तो, हमारे समाज में ये सब होना आम बात है।"

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि हमें किसी एक को निशाने पर लेने के बजाय पितृसत्ता और उग्र व अंध भक्ति पर हमला बोलना चाहिए। किसी व्यक्ति विशेष का मामला हो तो हम उसे बुला कर कह सकते हैं, आप जो भी कर रहे हैं वह गलत है।" गौरतलब है कि कंगना फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में काम कर रही हैं। उनकी यह फिल्म अप्रैल 2018 में रिलीज हो सकती है।

Latest Bollywood News