A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कंगना रनौत ने शेयर की पैरेंट्स की शादी की फोटो, उनकी फिल्मी लव स्टोरी का खोला राज़

कंगना रनौत ने शेयर की पैरेंट्स की शादी की फोटो, उनकी फिल्मी लव स्टोरी का खोला राज़

कंगना रनौत के पैरेंट्स की आज वेडिंग एनिवर्सिरी है। इस खास मौके पर अभिनेत्री ने उनकी शादी को लेकर राज खोला है।

kangana ranaut parents wedding anniversary - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: KANGANA RANAUT कंगना रनौत ने शेयर की पैरेंट्स की शादी की फोटो, बताई उनकी फिल्मी लव स्टोरी 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने आज अपने माता-पिता की पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई दी है। इसके साथ ही ये भी बताया कि उनके पैरेंट्स ने कई दिनों तक झूठ बोला था कि उनकी अरेंज मैरिज हुई है, लेकिन बाद में नानी से पता चला कि उनकी लव मैरिज हुई थी। 

कंगना ने ट्वीट किया, 'आज मेरे पैरेंट्स की वेडिंग एनिवर्सिरी है। जब हम बड़े हो रहे थे तो हमसे झूठ बोला गया था कि ये एक पारंपरिक अरेंज मैरिज थी, लेकिन काफी दिनों बाद नानी ने हमें बताया कि इनके बीच अफेयर था।'

अभिनेत्री ने आगे लिखा- 'पापा ने मम्मी को कॉलेज से वापस लौटते हुए बस स्टैंड पर देख लिया था। इसके बाद पापा रोजाना उसी बस से जाने लगे, जब तक मम्मी ने उन्हें नोटिस नहीं किया। जब पापा ने शादी के लिए रिश्ता भेजा तो नानाजी ने इनकार कर दिया, क्योंकि पापा की इमेज अच्छी नहीं थी। उन्होंने मां के लिए एक सरकारी नौकरी वाला दूल्हा ढूंढा था। लेकिन नाना जी मां से बहुत प्यार करते थे और उन्हें गुड्डी बुलाते थे। मां शादी के लिए अड़ गईं और नाना को इस शादी के लिए मना लिया। इसके लिए शुक्रिया। हैप्पी एनिवर्सिरी।'

कंगना ने ट्रेडिशनल लुक में अपनी कुछ फोटोज शेयर की है और कैप्शन में लिखा है- वो मज़ा कहाँ वस्ल-ए-यार में
लुत्फ़ जो मिला इंतज़ार में फ़िक्र-ए-आशियाँ, हर खिज़ा में की आशियाँ जला हर बाहर में -फ़ना निज़ामी'

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना कई फिल्मों में नज़र आने वाली हैं। इनमें 'धाकड़', 'तेजस', 'मणिकर्णिका रिटर्न्स' और 'थलाइवी' शामिल हैं। 

Latest Bollywood News