A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड प्रसाद की थाली में प्याज दिखने पर ट्रोल हुई कंगना रनौत ने अब दिया जवाब, बताई इसकी वजह

प्रसाद की थाली में प्याज दिखने पर ट्रोल हुई कंगना रनौत ने अब दिया जवाब, बताई इसकी वजह

कंगना ने अष्टमी के प्रसाद की फोटो शेयर की, जिसमें प्याज रखा दिखा है। इसके बाद यूजर्स कंगना की ट्रोल करने लगे, जिसके बाद अभिनेत्री ने इसका जवाब दिया है।

kangana ranaut- India TV Hindi Image Source : TWITTER- KANGANA RANAUT कंगना रनौत

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की ओर से साझा की गई तस्वीर, जिसमें प्रसाद की थाली में प्याज दिखाई दे रहा था, उस पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। उन्होंने मंगलवार को इसका जबाव दिया है। अभिनेत्री ने कहा कि यदि किसी को प्रसादम के साथ सलाद खाने की इच्छा हो तो उसका उपहास नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि हिंदू धर्म अन्य धर्मों की तरह कठोर नहीं है।

कंगना अपनी निजी जिंदगी से लेकर पेशेवर जिंदगी की अपडेट्स के साथ देश और समाज से जुड़े अहम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय साझा करती रहती हैं। मगर, कई बार उनकी साफगोई भारी पड़ जाती है और कंगना ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं। ऐसा ही मंगलवार को भी हुआ, जब कंगना ने अष्टमी के प्रसाद की फोटो शेयर की, जिसमें प्याज रखा दिखा है। इसके बाद यूजर्स कंगना की ट्रोल करने लगे, जिसके बाद अभिनेत्री ने अब इस पर सफाई पेश की है।

कंगना ने प्रसाद की थाली की तस्वीर के साथ लिखा कि जब आपके घर में प्रसादम की थाली इस तरह दिखती हो तो कल्पना कीजिए व्रत रखना कितना मुश्किल होता है। इसके साथ उन्होंने अष्टमी की शुभकामनाएं दीं। कंगना के इस ट्वीट के बाद कुछ यूजर्स ने प्याज रखे जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने लिखा कि प्रसाद की थाली में प्याज तो कभी नहीं रखा जाता।

एक यूजर्स ने सवाल पूछते हुए कहा, प्रसाद में प्याज यह किसी भी प्रसादम में कभी नहीं देखा जाता है।

एक अन्य यूजर ने कहा कि नवरात्रि का पहला नियम है लहसुन और प्याज पर प्रतिबंध है।

कंगना ने ट्रोलिंग के जवाब में लिखा, "यकीन नहीं होता कि प्याज टॉप ट्रेंड्स में शामिल है। यह किसी को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं था, लेकिन हिंदूइज्म की यही खूबसूरती है कि यह दूसरे धर्मों की तरह कट्टर नहीं है। इसकी यह खूबसूरती मत बिगाड़िए। मेरा आज व्रत है, लेकिन अगर मेरा परिवार प्रसादम के साथ सलाद खाना चाहता है, तो उनका मजाक मत उड़ाइए।"

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें-

अनिल कपूर ने ली COVID-19 वैक्सीन की दूसरी डोज़, बेटे हर्षवर्धन ने उनकी उम्र पर किया मजाकिया कमेंट

अर्जुन रामपाल, सोनू सूद के बाद अब समीरा रेड्डी हुईं कोरोना संक्रमित

भोजपुरी गीतकार श्याम देहाती की कोरोना से हुई मौत, सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर जताया शोक 

Latest Bollywood News