A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए रखी जाएगी कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की स्पेशल स्क्रीनिंग

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए रखी जाएगी कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की स्पेशल स्क्रीनिंग

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी।

Manikarnika: The Queen of Jhansi- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Manikarnika: The Queen of Jhansi

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी। रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन कल्चरल सेंटर में यह पीरियड ड्रामा फिल्म देखेंगे। इस मौके पर फिल्म के सारे कलाकार मौजूद रहेंगे।

कंगना ने एक बयान में कहा, ''रानी लक्ष्मीबाई एक राष्ट्रीय नायिका थीं। हमारी पूरी टीम ‘मणिकर्णिका’ फिल्म भारत गणराज्य के सबसे महत्वपूर्ण निकाय हमारे माननीय राष्ट्रपति के लिए पेश करेगी। यह फिल्म स्वतंत्र भारत के लिए रानी लक्ष्मीबाई की बहादुरी की कहानी है।''

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत गोयनका ने कहा- ''हमें बहुत गर्व और खुशी है कि थिएटर में रिलीज होने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यह फिल्म देखेंगे। मैं ज़ी स्टूडियोज को बधाई देना चाहता हूं कि उन्हें यह मौका मिला और मैं उनकी सफलता की कामना करता हूं।''

इस फिल्म का निर्देशन कृष और कंगना ने किया है। फिल्म में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे, सुरेश ओबेराय, अतुल कुलकर्णी, डैनी डेजोंगप्पा जैसे अन्य कलाकार हैं।

(भाषा के इनपुट के साथ)

Also Read:

ट्विंकल खन्ना ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर मनाया #18YearChallenge, देखें उनके फनी पोस्ट

कार्तिक आर्यन-सारा अली खान की फिल्म पर बोले इम्तियाज अली- कुछ कंफर्म नहीं है

TRP: टॉप पर पंहुचा 'द कपिल शर्मा शो', वहीं 'नागिन-3' ने बनाई टॉप 3 में अपनी जगह

Latest Bollywood News