जावेद अख़्तर और शबाना आज़मी के बाद कंगना रनौत गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में आई हैं। कंगना अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की खुशी में सक्सेस पार्टी रखने वाली थीं, लेकिन फिलहाल उन्होंने अपना प्लान कैंसिल कर दिया है। कंगना ने इस घटना पर गुस्सा और शहीदों के परिवार के लिए हमदर्दी जताई है।
उन्होंने कहा- ''पाकिस्तान ने न सिर्फ हमारे देश की सुरक्षा को तोड़ा है बल्कि खुलेआम धमका कर हमारी मान-मर्यादा पर भी चोट पहुंचाई है। हमें कड़े कदम उठाने चाहिए, नहीं तो हमारी चुप्पी को गलत समझा जाएगा।''
''आज भारत का खून बह रहा है, हमारे जवानों को हमारा हमारे साहस पर सवाल उठाने जैसा है। इस समय तो अहिंसा और शांति की बात करता है, उसके मुंह पर कालिख लगा कर गंधे पर बिठाकर सड़क पर सबसे थप्पड़ मरवाना चाहिए।''
कंगना से जावेद अख़्तर और शबाना आज़मी के कराची में इवेंट कैंसिल करने के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा- ''शबाना आज़मी जैसे लोग भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग को बढ़ावा देते हैं... सबसे पहली बात उन्होंने करानी में इवेंट क्यों आयोजित किया जबकि उरी अटैक के बाद पाक्सितानी आर्टिस्टों को बैन कर दिया गया है।''
''फिल्म इंडस्ट्री में एंटी नेशनल भरे हुए हैं जो तरह-तरह से दुश्मनों के मनोबल को बढ़ावा देते हैं, लेकिन फिलहाल समय फैसला लेने का है... पाकिस्तान बैन पर फोकस नहीं है, उनको नष्ट करने पर है।''
Also Read:
वरुण-नताशा की शादी के लिए धवन परिवार तैयार, अंदर पढ़ें डिटेल्स
सिद्धार्थ मल्होत्रा पर बोलीं आलिया भट्ट- मेरे मन में उनके लिए बहुत प्यार है
पुलवामा हमले के बाद जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने कैंसिल किया पाकिस्तान का दौरा
Latest Bollywood News