A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Video: कंगना रनौत के भाई की शादी का जश्न, मेहंदी लगाते तो कभी डांस करते आईं नज़र

Video: कंगना रनौत के भाई की शादी का जश्न, मेहंदी लगाते तो कभी डांस करते आईं नज़र

कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वेडिंग सेरेमनी की फोटोज और वीडियो लगातार शेयर कर रहे हैं...

kangana ranaut - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM कंगना रनौत मना रही हैं भाई की शादी का जश्न

कंगना रनौत इस वक्त उदयपुर में हैं और अपने भाई अक्षत की शादी का जश्न मना रही हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो कभी भाई के हाथों में मेहंदी लगाते दिखाई दे रही हैं तो कभी बहन रंगोली के साथ संगीत की धुन पर थिरक रही हैं। उनके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। 

कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने इंस्टाग्राम पर मेहंदी सेरेमनी की कई फोटोज शेयर की है। इन तस्वीरों में कंगना अपने भाई अक्षत के हाथ में मेहंदी लगाती दिखाई दे रही हैं।

खामोश रहने की सलाह देने वालों को कंगना रनौत ने दिया ये जवाब, हो रहा वायरल 

एक्ट्रेस ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी बहन रंगोली के साथ जमकर डांस करती दिखाई दे रही हैं। 

इसके अलावा उन्होंने अपने लुक की फोटोज भी शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा है- भाई की शादी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना ने कुछ दिनों पहले ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक की शूटिंग खत्म की है। इसके बाद उन्होंने 'तेजस' और 'धाकड़' फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है। 

 

Latest Bollywood News