A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Watch: कंगना रनौत ने लॉकडाउन में लिखी कविता 'आसमान' को दोबारा किया शेयर, कही ये बात

Watch: कंगना रनौत ने लॉकडाउन में लिखी कविता 'आसमान' को दोबारा किया शेयर, कही ये बात

कंगना ने ये कविता लॉकडाउन में लिखी थी। फैंस का कहना है कि उनके शब्द दिल को छू लेने वाले हैं।

kangana ranaut again shares beautiful poem aasmaan - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर से खुद की लिखी कविता 'आसमान' को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने ये कविता लॉकडाउन में लिखी थी। फैंस का कहना है कि उनके शब्द दिल को छू लेने वाले हैं।

इस वीडियो में कंगना की आवाज सुनाई दे रही है, "कहती हो आसमान एक धोखा है, मुझे महसूस कर, मेरी मोहब्बत। जो कभी गया ही नहीं, उसे ढूंढ पाओगे कैसे? एक हो जाएंगे हम, गर मेरे बादलों से गिरती हुई बूंदों को, अपने आंसुओं में मिलने दोगी। डूब जाओगे मुझमें जब, तो फिर मेरी मोहब्बत झुठलाओगे कैसे?"

कंगना रनौत ने फैशन के 12 साल होने पर प्रियंका चोपड़ा की तारीफ की, कहा- मुझे बच्चों की तरह नहीं किया ट्रीट

कंगना आगे सुनाती हैं, "कहती हो मैं तनहा हूं, ना मकसद है ना मोहब्बत। कभी सोचा है, मैं रोज चांद-तारे लिए, तेरी दहलीज पर खड़ा हूं। तूने कभी सर उठाकर देखा ही नहीं, तो तुझे अपने होने का यकीन दिलाऊं कैसे?।"

इससे पहले कंगना ने प्रकृति की कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने बदलने मौसम का जिक्र किया है। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना ने हाल ही में 'थलाइवी' फिल्म की शूटिंग खत्म की है, जिसमें वो पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभा रही हैं। अब वो अपकमिंग मूवी 'तेजस' के लिए तैयारी कर रही हैं। इसके अलावा वो 'धाकड़' में भी नज़र आएंगी। 

Latest Bollywood News