A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कल्पना लाजमी के अंतिम संस्कार में पहुंचीं शबाना आज़मी, सोनी राजदान, देखें तस्वीरें

कल्पना लाजमी के अंतिम संस्कार में पहुंचीं शबाना आज़मी, सोनी राजदान, देखें तस्वीरें

फिल्ममेकर कल्पना लाजमी का अंतिम संस्कार रविवार को मुंबई के ओशिवारा में हुआ। कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज- शबाना आज़मी, सोनी राजदान, श्याम बेनेगल, नंदिता दास उन्हें श्रद्धांजलि देने वहां पहुंचे।

<figure class="artbigimg"> <figcaption><span...- India TV Hindi Image Source : YOGEN SHAH Image Source : YOGEN SHAH Kalpana Lajmi funeral: Shabana Azmi, Shyam Benegal, Soni Razdan pay last respects (In Pics)  

नई दिल्ली: फिल्ममेकर कल्पना लाजमी का अंतिम संस्कार रविवार को मुंबई के ओशिवारा में हुआ। कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज- शबाना आज़मी, सोनी राजदान, श्याम बेनेगल, नंदिता दास उन्हें श्रद्धांजलि देने वहां पहुंचे। गुरुदत्त की भतीजी और फेमस डायरेक्टर कल्पना लाजमी का रविवार सुबह 4.30 बजे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। वह 64 साल की थीं। उन्हें किडनी और लीवर संबंधी समस्यायें थीं।

उनके छोटे भाई देव लाजमी ने उनका अंतिम संस्कार किया। वहां उनकी मम्मी ललिता लाजमी भी मौजूद थीं। 'रूदाली' और 'दमन' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर कल्पना मंगलवार से आईसीयू में थीं। उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।

Image Source : yogen shahKalpana Lajmi funeral pics

Image Source : yogen shahKalpana Lajmi funeral

Image Source : yogen shahNandita Das

Image Source : yogen shahShabana Azmi

Image Source : yogen shahShyam Benegal

Image Source : yogen shahSoni Razdan

वह की बरसों से डायलिसिस पर थीं। पिछले साल उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "मेरी किडनी ने काम करना बंद कर दिया है, पर मैंने नहीं।"

कल्पना ने 'एक पल' से फीचर फिल्म डाइरेक्टर के रूप में डेब्यू किया था। उनकी आखिरी फिल्म 'चिंगारी' थी, जो दिवंगत भूपेन हजारिका के उपन्यास 'द प्रोस्टीट्यूट एंड द पोस्टमैन' पर आधारित थी।

उनका मेमोयर 'भूपेन हजारिका : एज आई न्यू हिम' को इस साल के शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था। लाजमी की फिल्मों में महिलाओं के सशक्त किरदार गढ़े गए, जिनमें 1993 की डिंपल कपाड़िया की 'रूदाली' भी है, जिसे 66वें ऑस्कर के लिए चुना गया था।

उनके निर्देशन में बनी फिल्म 'दमन' में मुख्य किरदार निभा चुकी रवीना टंडन ने लाजमी के निधन पर शोक जताते हुए कहा, "आप बहुत याद आएंगी कल्पनाजी। आपके जाने का समय नहीं था, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। दमन के दौरान शूटिंग के वे दिन बहुमूल्य यादें हैं। ओम शांति।"

फिल्मकार हंसल मेहता ने लाजमी को याद करते हुए कहा, "इस पुरूष प्रधान इंडस्ट्री में एक निडर महिला के रूप में उन्हें हमेशा याद करूंगा। आपकी आत्म को शांति मिले, कल्पना।"

अभिनेत्री सोनी राजदान ने कहा, "हमारी प्यारी दोस्त कल्पना लाजमी एक बेहतर जगह चली गईं हैं। मेरी प्यारी कल्पना की आत्मा को शांति मिले। मैं तुम्हें बहुत याद करूंगी।"

अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने कहा कि वह इस खबर से बेहद दुखी हैं।

Also Read:

'मनमर्जियां' से स्मोकिंग सीन हटाने से अभिषेक बच्चन को नहीं है दिक्कत, कहा-सबको बोलने का अधिकार

Latest Bollywood News