A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कल्कि केकला ने शेयर की भाई की तस्वीर, कहा- बनी टीथ परिवार का हिस्सा है

कल्कि केकला ने शेयर की भाई की तस्वीर, कहा- बनी टीथ परिवार का हिस्सा है

कल्कि ने इंस्टाग्राम पर अपने छोटे भाई की मुस्कुराते हुए एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके भाई के बनी टीथ नजर आ रहे हैं।

<p>कल्कि केकलां ने शेयर...- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM -KALKI कल्कि केकलां ने शेयर की भाई की तस्वीर

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि केकला का कहना है कि 'बन्नी टीथ' सिंड्रोम उनके परिवार का हिस्सा जैसा है। कल्कि ने इंस्टाग्राम पर अपने छोटे भाई की मुस्कुराते हुए एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके भाई के बनी टीथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने तस्वार को कैप्शन देते हुए लिखा, "लगता है कि यह मेरे परिवार का हिस्सा है। हैशटैगबनीटीथ, हैशटैगक्यूटनेस, हैशटैगलिटिलब्रदर।"

लॉकडाउन के 2 महीने पूरे होने पर कल्कि ने एक वीडियो जारी किया है-

कल्कि और उनके बॉयफ्रेंड गाय हर्षबर्ग इस साल फरवरी में माता-पिता बने। कल्कि ने इससे पहले साल 2011 में फिल्मकार अनुराग कश्यप संग शादी रचाई थी, लेकिन कुछ सालों बाद ये दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Latest Bollywood News