शादी के बारे में कल्कि ने कही ये दिलचस्प बात
कल्कि कोचलिन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'वेटिंग' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म के प्रचार के दौरन ही वह टेलीविजन शो 'यार मेरा सुपरस्टार' पर भी जा पहुंची हैं।
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'वेटिंग' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म के प्रचार के दौरन ही वह टेलीविजन शो 'यार मेरा सुपरस्टार' पर भी जा पहुंची हैं। यहां उनके साथ सह-कलाकार नसीरुद्दीन शाह भी नजर आए। कल्कि शो पर काफी बातें कीं। खासतौर पर उन्होंने शादी से जुड़ी बातों पर जोर दिया है। कल्कि कोचलिन का मानना है कि एक सफल वैवाहिक जीवन के लिए एक व्यक्ति को काफी भरोसे और मासूमियत की जरूरत होती है। कल्कि ने फिल्मकार अनुराग कश्यप से शादी की थी, जो ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई।
इसे भी पढ़े:- 43 वर्षीय अनुराग कश्यप हैं 22 वर्षीय लड़की के साथ लिव-इन में!
8 बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने खोले अपनी जिंदगी से जुड़े खौफनाक राज़
अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अब तक अपने जीवन में शादी ही एक ऐसा काम है, जो पूरी मासूमियत के साथ किया। कल्कि से जब अब तक की गई सबसे मासूम चीज के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "शादी करना। मुझे लगता है कि आप इसमें दूसरे व्यक्ति पर काफी भरोसा करते हुए उससे शादी करते हैं। मेरा मानना है कि शादी पर भरोसा करने के लिए आपको काफी मासूमियत की जरूरत है।"
वेटिंग में नसीरूद्दीन एक दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। जबकि कल्कि एक विज्ञापन एजेंसी की कर्मचारी की भूमिका में दिखेंगी। कुछ वक्त पहले नसीरूद्दीन ने एक बयान में कहा था कि, ‘कल्कि के साथ काम करने कर विचार मजेदार था और मुझे कहना पड़ेगा कि वह बहुत ही बेहतरीन अभिनेत्री हैं।
कल्कि कोचलिन और नसीरूद्दीन शाह के अभिनय से सजी फिल्म 'वेटिंग' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।