मुंबई: बीफ व्यंजन का वीडियो पोस्ट करने को लेकर सोशल मीडिया पर अपना मजाक उड़ाए जाने के बाद अदाकारा काजोल ने आज स्पष्ट किया कि यह असल में भैंस का मांस था। यह व्यंजन उनके मित्र ने तैयार किया था।
काजोल (42) ने ट्विटर पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि वह धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहती थी। नकारात्मक टिप्पणी मिलने के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट से वीडियो क्लिप हटा दी।
काजोल ने लिखा, ‘एक दोस्त के भोज में मेरी एक वीडियो में कहा गया कि वहां मेज पर बीफ का व्यंजन था। इसका गलत मतलब निकाला गया। जो दिखाया गया वह भैंस का मांस था, जो कानूनी रूप से उपलब्ध मांस है।’
उन्होंने लिखा, मैंने यह स्पष्टीकरण जारी किया क्योंकि यह एक संवदेनशील विषय है जो धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकता है, जो मेरा इरादा नहीं है। गौरतलब है कि बीफ महाराष्ट्र और देश के अन्य हिस्सों में प्रतिबंधित है।
Latest Bollywood News