अभिनेत्री काजल अग्रवाल जल्द ही फिल्मकार सुजॉय घोष के साथ फिल्म ‘उमा’ में काम करेंगी । सुजॉय घोष इस फिल्म के ‘क्रिएटिव प्रोड्यूसर’ होंगे। अविषेक घोष के ‘एवीएमए मीडिया’ और मंत्रराज पालीवाल के ‘मिराज ग्रुप’ के बैनर तले इसका निर्माण किया जाएगा। फिल्म ‘उमा’ का निर्देशन तथागता सिंघा करेंगी, बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म होगी।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर बताया कि इस मूवी को अविशेक घोष और Mantraraj Paliwal (मिराज ग्रुप) मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म के आधिकारिक सारांश के अनुसार, यह शादी की पृष्ठभूमि पर आधारित एक कुलीन घर की कहानी है, जहां पूरा परिवार इकट्ठा होता है और तभी वहां एक अनजान शख्स ‘उमा’ के आने से कहानी नया मोड़ लेती है।
काजल ने भी इस खबर पर अपनी मुहर लगाई है। उन्होंने तरण आदर्श के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- "उमा की यात्रा शुरू करने के लिए उत्सुक हूं।' काजल अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि वह ‘एवीएमए मीडिया’, अविषेक और निर्देशक तथागता के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म के निर्माता जल्द ही अन्य किरदारों की घोषणा भी करेंगे। निर्माताओं ने बताया कि कोविड-19 संबंधी सभी नियमों का पालन करते हुए, 2021 अंत में इसकी पूरी शूटिंग की जाएगी।
काजल अग्रवाल का 'हसबैंड की तारीफ' वाला पोस्ट, पति गौतम किचलू संग यूं दिया पोज, देखें Photos
बता दें कि काजल अग्रवाल अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर मूवी 'सिंघम' में नज़र आई थीं। 'सिंघम' तमिल फिल्म 'सिंगम' की रीमेक है, जिसमें सूर्या मुख्य भूमिका में थे। साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया था। साल 2014 में फिल्म के सीक्वेल 'सिंघम रिटर्न्स' को पेश किया गया।
(PTI इनपुट के साथ)
Latest Bollywood News