A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड काजल अग्रवाल ने शादी के बाद नए घर में धूमधाम से मनाया पहला करवाचौथ, देखिए सेलिब्रेशन की तस्वीरें

काजल अग्रवाल ने शादी के बाद नए घर में धूमधाम से मनाया पहला करवाचौथ, देखिए सेलिब्रेशन की तस्वीरें

काजल अग्रवाल ने पति गौतम किचलू के साथ शादी के बाद अपना करवाचौथ धूमधाम से मनाया।

Kajal Aggarwal and Gautam Kichlu- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/WEKAFAWA Kajal Aggarwal and Gautam Kichlu

काजल अग्रवाल ने पति गौतम किचलू के साथ शादी के बाद अपना करवाचौथ धूमधाम से मनाया। ये करवाचौथ काजल के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने करवाचौथ का व्रत अपने नए घर में सेलिब्रेट किया। करवाचौथ सेलिब्रेशन और नए घर में पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। 

करवाचौथ सेलिब्रेशन से पहले काजल अग्रवाल ने शेयर की ये तस्वीरें, लाल रंग की ड्रेस में ढा रहीं कहर

गौतम किचलू ने काजल के साथ हवन करते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए गौतम ने लिखा- 'नई शुरुआत को सेलिब्रेट कर रहे हैं। जो भी खुशियां मिली हैं उसके लिए खुश हूं। मेरी पत्नी और मेरा ये नया घर।' 

इसके अलावा काजल की करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीर भी वायरल हो रही है। इस तस्वीर के ऊपर कैप्शन लिखा हुआ है- 'पहला करवाचौथ। इस तस्वीर में अभिनेत्री लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं।'

अब जरा काजल अगव्राल और गौतम किचलू की इस तस्वीर को देखिए। इस तस्वीर में गौतम अपने हाथ में मेहंदी लगवाते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- 'नया घर, नई शुरुआत।' 

Karwa Chauth 2020: काजोल, शिल्पा शेट्टी और नेहा कक्कड़ ने इस तरह मनाया करवाचौथ, देखिए सेलिब्रेशन की तस्वीरें

अब काजल की इस तस्वीर को देखिए। इसमें काजल हाथ में मेहंदी लगाए नजर आ रही हैं।

आपको बता दें, काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर को मुंबई के ताज होटल में ब्वॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ सात फेरे लिए। इस शादी में कोरोना की वजह से कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। काजल ने शादी के बाद अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा भी की थी।  

 

 

Latest Bollywood News