Kabir Singh Box Office Collection Day 17: शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' ने 'उरी' और 'गली ब्वॉय' को भी छोड़ा पीछे, बन गई अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' ने 'उरी' और 'गली ब्वॉय' को भी छोड़ा पीछे, बन गई अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
नई दिल्ली: शाहिद कपूर- कियारा आडवाणी स्टारर 'कबीर सिंह' रिलीज के तीसरे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही है। जी हां फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि कबीर सिंह भारत में अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में कबीर सिंह नंबर वन पर है वहीं गल्ली व्बॉय दूसरे नंबर पर, उरी तीसरे, भारत चौथे, कलंक पांचवे और टोटल धमाल छठे नबंर पर है।
तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि कबीर सिंह अभी तक की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है। कबीर सिंह ने पहले सप्ताह में 134.42 करोड़, दूसरे सप्ताह में 78.78 करोड़ और तीसरे सप्ताह में 22.52 करोड़ की कमाई कर चुकी है और अभी तक इस फिल्म की कुल कमाई 235.72 करोड़ के पास पहुंच चुकी है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि कबीर सिंह की यह सिर्फ भारती की कमाई है।
कबीर सिंह' (Kabir Singh)' की धुआंदार कमाई हो या शानदार ओपनिंग, हर मामले में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ने साल की दूसरी बड़ी मूवी का रिकॉर्ड तोड़ा है. खास बात तो यह कि 'कबीर सिंह' (Kabir Singh)' ने 13 दिन में ही 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सलमान खान की 'भारत' को भी पीछे छोड़ दिया था। वहीं कमाई की बात करें तो शाहिद कपूर की कबीर सिंह का तूफान अभी भी जारी है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने बीते शुक्रवार यानी 5 जून को करीब 5.40 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके जरिए कबीर सिंह ने 218. 60 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है.
12वां दिन भी कबीर सिंह शानदार कमाई करते हुए 200 करोड़ से सिर्फ कुछ कदम पर दूर है। कबीर सिंह ने 11वें दिन 190 करोड़ और 12वें दिन तक फिल्म 200 करोड़ आसपास पहुंच चुकी है। और फिल्म जिस तरह से दिन दोगुनी और रात चौगुनी कमाई कर रही है उसके देखकर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने यह अनुमान लगाया है कि फिल्म इस हफ्ते के अंत तक 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो 'कबीर सिंह' ने पहले ही दिन से धमाकेदार कमाई है। खास बात ये है कि फिल्म की कमाई का ग्राफ अब तक नीचे नहीं आया है। फिल्म ने सिर्फ 11 दिन में 190 करोड़ का आंकड़ा पार एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
शुक्रवार रिलीज आयुष्मान खुराना स्टारर आर्टिकल 15, कबीर सिंह की वजह से बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। कबीर सिंह ने अपनी जबरदस्त कमाई से साल की दूसरी बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। 'बॉक्स ऑफिस इंडिया' की वेबसाइट के मुताबिक फिल्म ने बीते सोमवार करीब 17. 75 करोड़ की कमाई की है। शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह इस कमाई के जरिए जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार करने वाली है। हालांकि फिल्म ने रिलीज से लेकर अबतक कुल 195 करोड़ की कमाई कर ली है।
शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह को समीक्षकों से ज्यादा अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे। लेकिन फिल्म ने कमाई के जरिए साल की दूसरी बड़ी फिल्मों को बखूबी रूप से पीछे छोड़ा है। शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' ने पहले दिन 20.21 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 22 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 27 करोड़ रुपये, चौथे दिन 17 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 16 करोड़ रुपये, छठे दिन 16 करोड़ रुपये, सातवें दिन 15 करोड़ और आठवें दिन करीब 15 करोड़ नौवें दिन 16.50 और दसवें दिन 16.25 करोड़ रुपए कमाए। बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाने वाली कबीर सिंह को हाल ही में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की 'आर्टिकल 15' भी कोई फर्क नहीं पड़ा है।
बता दें शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की मूवी 'कबीर सिंह' साउथ की ब्लॉकबास्टर फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है। हिंदी में बनाई गई इस फिल्म को भी संदीप रेड्डी वांगा ने ही निर्देशित किया है। शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' में फैन्स उनकी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहिद ने सिरफिरे आशिक का किरदार निभाया है।
ये भी पढ़ें-
सपना चौधरी ने तेरी आंख्या का यो काजल' गाने में बच्चों के साथ किया धांसू डांस, वीडियो देखते ही आप भी लगेंगे झूमने
लखनऊ में ही हुआ KBC का प्रोमो शूट, जानें अमिताभ बच्चन से कब शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति