Kabir Singh Box Office Collection Day 12: 200 करोड़ से महज कुछ कदम दूर है शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर 'कबीर सिंह', जानें कलेक्शन
शाहिद कपूर -कियारा आडवाणी 'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12वां दिन: शाहिद कपूर- कियारा आडवाणी की 'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस पर हर रोज एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही है।
शाहिद कपूर -कियारा आडवाणी 'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12वां दिन: शाहिद कपूर- कियारा आडवाणी की 'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस पर हर रोज एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही है। 12वां दिन भी कबीर सिंह शानदार कमाई करते हुए 200 करोड़ से सिर्फ कुछ कदम पर दूर है। कबीर सिंह ने 11वें दिन 190 करोड़ और 12वें दिन तक फिल्म 200 करोड़ आसपास पहुंच चुकी है। और फिल्म जिस तरह से दिन दोगुनी और रात चौगुनी कमाई कर रही है उसके देखकर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने यह अनुमान लगाया है कि फिल्म इस हफ्ते के अंत तक 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो 'कबीर सिंह' ने पहले ही दिन से धमाकेदार कमाई है। खास बात ये है कि फिल्म की कमाई का ग्राफ अब तक नीचे नहीं आया है। फिल्म ने सिर्फ 11 दिन में 190 करोड़ का आंकड़ा पार एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
शुक्रवार रिलीज आयुष्मान खुराना स्टारर आर्टिकल 15, कबीर सिंह की वजह से बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। कबीर सिंह ने अपनी जबरदस्त कमाई से साल की दूसरी बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। 'बॉक्स ऑफिस इंडिया' की वेबसाइट के मुताबिक फिल्म ने बीते सोमवार करीब 17. 75 करोड़ की कमाई की है। शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह इस कमाई के जरिए जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार करने वाली है। हालांकि फिल्म ने रिलीज से लेकर अबतक कुल 195 करोड़ की कमाई कर ली है।
शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह को समीक्षकों से ज्यादा अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे। लेकिन फिल्म ने कमाई के जरिए साल की दूसरी बड़ी फिल्मों को बखूबी रूप से पीछे छोड़ा है। शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' ने पहले दिन 20.21 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 22 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 27 करोड़ रुपये, चौथे दिन 17 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 16 करोड़ रुपये, छठे दिन 16 करोड़ रुपये, सातवें दिन 15 करोड़ और आठवें दिन करीब 15 करोड़ नौवें दिन 16.50 और दसवें दिन 16.25 करोड़ रुपए कमाए। बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाने वाली कबीर सिंह को हाल ही में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की 'आर्टिकल 15' भी कोई फर्क नहीं पड़ा है।
बता दें शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की मूवी 'कबीर सिंह' साउथ की ब्लॉकबास्टर फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है। हिंदी में बनाई गई इस फिल्म को भी संदीप रेड्डी वांगा ने ही निर्देशित किया है। शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' में फैन्स उनकी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहिद ने सिरफिरे आशिक का किरदार निभाया है।
ये भी पढ़ें:
Judgemental hai kya Trailer out: कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
माही गिल का खुलासा, काफी समय से रिलेशनशिप में हूं और बेटी भी है