A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड रणवीर सिंह के लिए आसान नहीं होगा कपिल देव बनना, जानिए निर्देशक कबीर खान ने क्या रखी मांग

रणवीर सिंह के लिए आसान नहीं होगा कपिल देव बनना, जानिए निर्देशक कबीर खान ने क्या रखी मांग

रणवीर सिंह इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 विश्व कप जीत पर बन रही फिल्म ‘83’ की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उन्हें कपिल देव का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। लेकिन अब फिल्म के निर्देशक कबीर खान का कहना है कि...

ranveer- India TV Hindi ranveer

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 विश्व कप जीत पर बन रही फिल्म ‘83’ की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उन्हें कपिल देव का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। जबसे इस फिल्म को लेकर घोषणा की गई हैस तभी से ही फैंस में इसके लिए उत्सुकता देखने को मिल रही है। वैसे रणवीर के बारे में हर कोई यह बखूबी जानता ही होगा कि वह अपनी किसी भी भूमिका को पर्दे पर बेहतरीन ढंग से पेश करने के लिए पूरी तरह से अपने किरदार में घुस जाते हैं। लेकिन अब फिल्म के निर्देशक कबीर खान का कहना है कि उनकी कोशिश है कि रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव के व्यक्तित्व को पूरी तरह अपनाने के साथ ही अपनी खुद की भी पहचान बनाए रखें। गौरतलब है कि भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 25 जून, 1983 को लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में हुए फाइनल में वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर विश्वकप अपने नाम किया था।

कबीर ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘दर्शकों को पता है कि वह रणवीर हैं और वह फिल्म में कपिल देव का किरदार निभाएंगे। आज हमारे पास तकनीक है जिसकी मदद से हम रणवीर को बिल्कुल कपिल देव जैसा दिखा सकते हैं लेकिन हम वैसी कोशिश नहीं कर रहे हैं।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘उन्हें कपिल देव के व्यक्तित्व को अपनाना होगा और रणवीर के रूप में अपनी पहचान भी बनाए रखनी होगी। हम चाहते हैं कि दर्शक रणवीर को कपिल देव की भूमिका में देखें और उसका लुत्फ उठाएं।’’ फिल्मकार ने कहा कि रणवीर पहले ही फिल्म में अपने किरदार के लिए तैयारी शुरू कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘रणवीर को इस बात से वाकिफ कराया जा चुका है। उन्हें बस कपिल देव को खेलते हुए देखना है। कपिल देव की शारीरिक मुद्राएं, वह किस तरह से गेंदबाजी करते थे, बल्लेबाजी करते थे। वह (कपिल) इसपर (प्रशिक्षण) नजर बनाए हुए हैं।’’ कबीर ने कहा कि 1983 विश्व कप की टीम के सदस्य बाकी कलाकारों का निरीक्षण और प्रशिक्षण करेंगे। ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म के निर्देशक ने कहा कि फिल्म की अधिकतर शूटिंग लंदन में की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम ज्यादातर लंदन में शूटिंग करेंगे, पूरी कहानी कि लंदन में क्या हुआ था। हम लॉर्ड्स में 7-8 दिन तक शूटिंग नहीं कर सकते, यह संभव नहीं है। लेकिन हमारे पास वहां शूटिंग करने की मंजूरी है।’’

Latest Bollywood News