नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को खूब लुभाया है। उन्होंने अब तक के अपने फिल्मी करियर में हर तरह की भूमिकाओं को बखूबी पर्दे पर उतारा है। जूही ने अपने किरदारों से दर्शकों को हंसाया भी है और रुलाया भी। आज वह अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके इस दिन के मौके पर हम उनसे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। जूही अपनी फिल्मों और करियर को लेकर बेहद जुनूनी हैं। उन्होंने कई बार अपनी इस दीवानगी को साबित भी किया है। इस तरह के उदाहरण के तौर पर उनकी फिल्म 'झंकार बीट्स' को लिया जा सकता है। फिल्मकार सुजोय घोष के निर्देशन में इस फिल्म के दौरान उन्होंने लोगों को काफी हैरान कर दिया था।
दरअसल इस फिल्म में जूही ने एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाया था। लेकिन शायद ही कोई इस बात को जानता होगा कि फिल्म में प्रेग्नेंट दिखने वालीं जूही उस समय असल जिंदगी में भी 7 महीने की प्रेग्नेंट थीं। उनकी यह फिल्म जून 2003 में पर्दे पर रिलीज हुई और उन्होंने 21 जुलाई 2003 को अपने बच्चे अर्जुन को जन्म दिया। इस फिल्म में ऐसा पहली बार नहीं था जब जूही को कुछ ऐसा करते हुए देखा गया था। इससे पहले उन्होंने अपनी पहली प्रेंग्नेंसी के दौरान अमेरिका में एक स्टेज के लिए प्रस्ताव को स्वीकर किया था। उन्होंने फरवरी 2001 में बेटी जाहन्वी को जन्म दिया।
गौरतलब है कि जूही ने वर्ष 1995 में बिजनेसमैन जय मेहती से शादी की थी। 13 नवंबर 1967 को अबांला में जन्मी जूही चावला ने अपनी जादुई मुस्कान और दिलकश अंदाज से सभी को अपना दीवाना बनाया है। उन्होंने 1984 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। जूही को फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के कारण इंडस्ट्री में एक खास पहचान हासिल हुई। इस फिल्म में वह आमिर खान के साथ रोमांस करती हुई दिखाई दी थीं। अपने तीन दशक लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने जूही ने हिन्दी के अलावा पंजाबी, मल्यालम, कन्नड़, तमिल, तेलगु और बंगाली भाषाओं में भी फिल्में की हैं।
Latest Bollywood News