A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड गर्मजोशीसे भरपूर हैं जोनिता का नया गाना 'चंद्रलेखा'

गर्मजोशीसे भरपूर हैं जोनिता का नया गाना 'चंद्रलेखा'

कृष्णा डी. के. और राज निदिनोरु निर्देशित फिल्म 'ए जेंटलमैन' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नानडीज हैं।

jonita gandhi- India TV Hindi jonita gandhi

मुंबई: गायिका जोनिता गांधी का कहना है कि वह फिल्म 'ए जेंटलमैन' के नए गाने 'चंद्रलेखा' के लांच को लेकर उत्साहित हैं। गांधी ने अपने बयान में कहा, "'चंद्रलेखा' के रिलीज को लेकर उत्साहित हूं! इस साल की शुरुआत में आई फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु ' के गाने 'ये जवानी तेरी' के बाद सचिन-जिगर के साथ यह मेरा दूसरा गाना है। पहले गाने की तरह ही यह मजेदार, जोश व खुशी से भरपूर गाना है।"

उन्होंने विशाल डडलानी के साथ गाना गाया है। गायिका ने कहा, "विशाल डडलानी के साथ मेरा अब तक का पहला युगल गीत, जो मेरे पसंदीदा गायकों में से एक हैं।"

कृष्णा डी. के. और राज निदिनोरु निर्देशित फिल्म 'ए जेंटलमैन' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नानडीज हैं। फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी।

(इनपुट- आईएनएस)

Latest Bollywood News