मुंबई: वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलिन फर्नांडीज के अभिनय से सजी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ढिशूम’ को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हुई है। मारधाड़ से भरपूर रोमांचक फिल्म 'ढिशूम' ने रिलीज के पहले सप्ताहांत में 37.32 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। रोहित धवन के निर्देशन वाली इस फिल्म ने 29 जुलाई को रिलीज होने वाले दिन ही 11.05 करोड़ रुपये कमाए।
इसे भी पढ़े:-
निर्माताओं की ओर से जारी बयान के अनुसार, सप्ताहांत पर फिल्म के दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई और शनिवार को फिल्म की कमाई 12.02 करोड़ रुपये रही। वहीं रविवार की कमाई 14.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया, "शुक्रवार-11.05 करोड़ रुपए, शनिवार-12.02 करोड़ रुपए, रविवार-14.25 करोड़ रुपए, कुल- 37.32 करोड़ रुपए।
नडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नडियाडवाला निर्मित फिल्म 'ढिशूम' एक भारतीय बल्लेबाज के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच से ठीक पहले मध्य-पूर्व में कहीं लापता हो जाता है और भारत तथा अरब देशों की पुलिस संयुक्त रूप से उन्हें खोजने के लिए 36 घंटों का अभियान चलाती है।
फिल्म में जॉन और वरुण जहां फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं, वहीं अक्षय खन्ना ने 4 साल के बाद इस फिल्म में एंट्री की है। फिल्म में वह नाकारात्मक भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं। फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा और नरगिस फाखरी मेहमान की भूमिका में दिखेंगे।
Latest Bollywood News