बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि वह अभी भी खुद को एक ऐसा एक्टर मानते हैं, जिसका बॉलीवुड में कुछ बड़ा करना अब भी बाकी है। जॉन कहते हैं कि वह अभी स्ट्रगल कर रहे हैं और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
अपने स्ट्रगल को लेकर अभिनेता ने बताया, "मैं शायद सुनने में काफी विनम्र लग सकता हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। सच कहूं तो मेरा मानना है कि मैं अभी भी संघर्ष कर रहा हूं और अपनी एक पहचान बनाने की कोशिश में जुटा हुआ हूं। मैं सेट पर सभी को बताता रहता हूं कि मैं फिल्म सेट पर होने का काफी आभारी हूं। पहले से ज्यादा अब मैं इस बात को लेकर अधिक सचेत हूं।"
अभिनेता ने कहा कि इंडस्ट्री में इन सालों के दौरान उनमें काफी विकास हुआ है। जॉन अब्राहम ने साल 2003 से फिल्म जिस्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी।
जॉन कहते हैं, "अपने करियर के शुरुआती दिनों में मैं काफी ज्यादा कैजुअल था। उन दिनों मुझमे असफल होने की चिता नहीं थी, लेकिन आज मुझे इस बात का डर है। यह आपको बहुत कुछ सिखाता है।"
हाल ही में जॉन अब्राहम की फिल्म मुंबई सागा रिलीज की गई है। इस फिल्म में इमरान हाशमी भी नजर आए। जॉन जहां एक गैंग्सटर की भूमिका में थे वहीं इमरान हाशमी फिल्म में एक पुलिस के किरदार में नजर आए थे। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिल्म की कमाई थोड़ी बाधित जरूर हुई लेकिन जॉन और इमरान हाशमी के फैंस को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई।
(इनपुट-आईएएनएस)
यहां पढ़ें
Latest Bollywood News