A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड क्या फर्जी था बाटला हाउस एनकाउंटर? जॉन अब्राहम सामने लाएंगे सच... देखिए टीज़र

क्या फर्जी था बाटला हाउस एनकाउंटर? जॉन अब्राहम सामने लाएंगे सच... देखिए टीज़र

जॉन अब्राहम की फिल्म 'बटला हाउस' का टीजर रिलीज हो गया है।

<p> बाटला हाउस...- India TV Hindi Image Source : TWITTER  बाटला हाउस एनकाउंटर

मुंबई: अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) की आने वाली फिल्म 'बाटला हाउस' जामिया नगर के बाटला हाउस में आतंकवादियों के साथ साल 2008 में हुई कथित मुठभेड़ के पीछे की सच्चाई को उजागर करने का प्रयास करेगी। दिल्ली में 13 सितंबर, 2008 को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 26 लोगों की मौत हो गई और 133 से अधिक घायल हो गए। इसके बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की ओर से 19 सितंबर को एक ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें बाटला हाउस के एक फ्लैट में छापा मारा था। इस दौरान दो कथित आतंकवादी आतिफ अमीन व मोहम्मद साजिद को पुलिस ने गोली मार दी थी।

हालांकि कुछ नेताओं ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया था। जॉन अब्राहम इस फिल्म में डीसीपी संजीव कुमार यादव की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था। फिल्म की रिलीज से पहले जॉन ने कई टीजर का भी अनावरण किया है। इनमें एक टीजर में एक राजनेता यह बताते हुए दिखता है कि नकली मुठभेड़ में मारे गए लोग छात्र थे। टीजर में विरोध के दृश्य भी दिखाई दे रहे हैं। 

अभिनेता जॉन अब्राहम ने ट्विटर पर लिखा, "देशभर में अंतहीन विरोध और बाद में अंतहीन आरोप, सच्चाई की तलाश अभी भी जारी है।" 

बाटला हाउस का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है और इसमें मृणाल ठाकुर भी हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें-

Also Read: 

जॉन अब्राहम की 'बटला हाउस' का नया पोस्टर रिलीज, एक बार फिर से खुलेंगे कई राज

15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी 3 बड़े स्टार की फिल्में, प्रभास, अक्षय और जॉन में कौन मारेगा बाजी?

अब कगंना रनौत ने तापसी पन्नू को दी सलाह- मजाक उड़ाने के बाद रिेएक्शन के लिए रहें तैयार

Latest Bollywood News

Related Video