A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जॉन अब्राहम ने कहा, अब भी मध्यवर्गीय हैं

जॉन अब्राहम ने कहा, अब भी मध्यवर्गीय हैं

जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ढिशूम' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। जॉन के भले ही कितने ही प्रशंसक क्यों न हों, लेकिन उनका कहना है कि वह अब भी मध्यम वर्ग के मूल्यों से जुड़े हैं।

john- India TV Hindi john

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ढिशूम' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। जॉन के भले ही कितने ही प्रशंसक क्यों न हों, लेकिन उनका कहना है कि वह अब भी मध्यम वर्ग के मूल्यों से जुड़े हैं। जॉन को फिल्मों में अक्सर मारधाड़ वाले दृश्यों में देखा गया है। फिल्मों में बच्चे उनके स्टंट की नकल करते हैं। इस पर जॉन ने कहा, "जो किरदार मैं पर्दे पर निभाता हूं, उन्हें इसकी नकल नहीं करनी चाहिए।"

इसे भी पढ़े:-

'ढिशूम' अभिनेता यहां सेक्रेड हार्ट स्कूल में एक एनजीओ के लिए उपस्थित हुए। तमिलनाडु बाढ़ पीड़ितों के लिए घरों का निर्माण करने के प्रयासों की मदद के लिए उन्होंने संस्था की सराहना की।

जॉन ने कहा, "जिस तरह मैं स्कूल में आया और बच्चों के साथ बैठा, उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि मैं उन्हीं की तरह हूं। उन्होंने मुझसे आम व्यक्ति की तरह बात की और वह खुद को मुझसे असानी से जोड़ सकते थे। उनके मूल्य मध्यम वर्ग के हैं, जो उन्हीं के मूल्यों की तरह हैं।"

उन्होंने कहा, "उन्हें यह पसंद आया कि मैं भी मध्यम परिवार से हूं और मैं अब भी मध्यम वर्गीय हूं। मेरे मूल्य, मेरे माता-पिता मध्यम वर्ग के हैं। मैं बच्चों को सुझाव देना चाहूंगा कि अपने मूल्यों को कभी न छोड़े।" इन सबके अलावा, जॉन ने बच्चों के साथ कुछ ज्ञान की बातें भी साझा की। जॉन ने बताया कि उन्हें स्कूल जाकर मजा आया।

फिल्म 'ढिशूम' में जॉन के अलावा वरुण धवन और जैकलिन फर्नांडिज भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News