A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जॉन अब्राहम का अवॉर्ड शोज़ पर तंज, कहा- एक्टर्स को डांस करके अवॉर्ड लेते देखना हास्यप्रद है

जॉन अब्राहम का अवॉर्ड शोज़ पर तंज, कहा- एक्टर्स को डांस करके अवॉर्ड लेते देखना हास्यप्रद है

 जॉन अब्राहम अवार्ड शो को 'सर्कस' कहते हैं और वह इस तरह के आयोजनों से दूर ही रहते हैं।

जॉन अब्राहम john abraham- India TV Hindi Image Source : JOHN ABRAHAM जॉन अब्राहम

मुंबई: अवॉर्ड शो अभिनेता जॉन अब्राहम के लिए एक बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा, "उनके लिए यह कोई सम्मान नहीं है। वह अवार्ड शो को 'सर्कस' कहते हैं और वह इस तरह के आयोजनों से दूर ही रहते हैं।" उन्होंने  को बताया, "मैं पुरस्कारों का सम्मान नहीं करता। यह एक मजाक है। अभिनेताओं का नृत्य देखना और फिर पुरस्कार पाना और मजेदार चुटकुले बनाना हास्यप्रद है।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वह जो कर रहे हैं वह गलत नहीं है या मैं जो कर रहा हूं वह गलत है। मैं ऐसे आयोजनों में नहीं जाता हूं। मैं सर्कस में जाकर जोकर जैसा दिखूंगा। यह निंदनीय होगा और मैं ऐसा नहीं करना चाहता।"

Happy Birthday Tanushree Dutta: फैट से फिट हुईं तनुश्री दत्ता, जानिए कैसे घटाया 18 किलो वजन

सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली उनकी फिल्म 'मुंबई सागा' पर उन्होंने कहा, "अभी कुछ भी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है।"

उन्होंने कहा, "किसी को भी यकीन नहीं है कि अगले दिन क्या होगा। हम यहां विशेषज्ञ नहीं हैं। हम थिएटर में रिलीज करना चाहते हैं। हम जानते हैं कि 'मुंबई सागा' को बड़े पर्दे की जरूरत है।"

Tanushree Dutta Birthday: अपनी पहली फिल्म से तनुश्री दत्ता ने लोगों को बना दिया था अपना 'आशिक' 

अभिनेता ने कहा, "वह एक्शन फिल्मों का हिस्सा बनना पसंद करते हैं। ऐसे भी कलाकार हैं जो गीत और नृत्य से प्यार करते हैं लेकिन मुझे एक्शन पसंद है। एक्शन सीक्वेंस मेरे आइटम नंबर हैं।"

अभिनेता शूटआउट एट वडाला और फोर्स सहित कई एक्शन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।

इनपुट- आईएएनएस

Latest Bollywood News