A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ...जब जिमी शेरगिल से ‘उड़ता पंजाब' पर किया गया सवाल

...जब जिमी शेरगिल से ‘उड़ता पंजाब' पर किया गया सवाल

पंजाब से ताल्लुक रखने वाले चर्चित अभिनेता-फिल्म निर्माता जिमी शेरगिल टिप्पणी करने से बचते नजर आए। उनका कहना है कि वह फिल्म देखने के बाद ही इस पर अपने विचार रखेंगे।

jimmy- India TV Hindi jimmy

मुंबई: शाहिद कपूर के अभिनय से सजी फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लंबे वक्त तक विवादों में रहने के बाद सोमवार को बंबई हाईकोर्ट से हरी झंड़ी मिल चुकी है। फिल्म के समर्थन में लगभग पूरा बॉलीवुड सेंसर बोर्ड के खिलाफ खड़ा हो गया था। इस पर पंजाब से ताल्लुक रखने वाले चर्चित अभिनेता-फिल्म निर्माता जिमी शेरगिल टिप्पणी करने से बचते नजर आए। उनका कहना है कि वह फिल्म देखने के बाद ही इस पर अपने विचार रखेंगे। जिमी से युवाओं के लिए 'उड़ता पंजाब' के महत्व पर राय देने के लिए कहा गया था, जिस पर उन्होंने बताया, "मैं देखे बिना किसी चीज पर टिप्पणी नहीं देना चाहता।"

इसे भी पढ़े:- ‘उड़ता पंजाब’ को हाईकोर्ट से मिली हरी झंडी, बॉलीवुड ने जताई प्रतिक्रिया

Udta Punjab: फिल्म में सिर्फ 1 कट, 48 घंटे में मिलेगा दूसरा सर्टिफिकेट

फिल्म इंडस्ट्री को मिलकर सेंसर बोर्ड के खिलाफ खड़ा होना चाहिए: रोहित शेट्टी

उन्होंने कहा, "मैं फिलहाल कुछ नहीं कहना चाहता और मुझे फिल्म देखने के बाद पछतावा होता है कि मुझे कुछ ऐसा नहीं कहना चाहिए था।"

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) या सेंसर बोर्ड ने फिल्म के नाम से पंजाब हटाने व इससे पंजाब का संदर्भ हटाने सहित इसमें 89 कट लगाने का सुझाव दिया था। पुनरीक्षण समिति ने बाद में कट की संख्या घटाकर 13 कर दी गई थी।

सेंसर बोर्ड ने अब 13 कट लगा फिल्म को 'ए' (वयस्कों के लिए) प्रमाण-पत्र के साथ पास कर दिया था। सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष ने यह भी कहा था कि उन्होंने फिल्म के निर्माताओं से कभी भी इसके नाम से पंजाब हटाने के लिए नहीं कहा था। लेकिन कोर्ट का आदेश आने के बाद फिल्म में सिर्फ एक ही कट लगा। फिल्म में शाहिद के अलावा आलिया भट्ट, करीना कपूर और पंजाबी फिल्मों के सिंगर-अभिनेता दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Latest Bollywood News