फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों बायोपिक की बहार आई हुई है और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर भी कई बायोपिक की अनाउंसमेंट हो गई है। 'थलाइवी' में कंगना रनौत, जयलिलता की भूमिका में दिखेंगी। इसे विजय डायरेक्ट कर रहे हैं और यह तमिल, हिंदी, तेलुगू तीन भाषाओं में बनेगी। इसके अलावा गौतम मैनन, जयललिता पर एक वेब सीरीज बना रहे हैं, जिसमें राम्या कृष्णन लीड रोल में नज़र आएंगी। वहीं जयललिता की करीबी रहीं शशिकला पर राम गोपाल वर्मा एक फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। अब खबर आई है कि के जगदीश्वर रेड्डी भी जयललिता पर एक फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसका नाम 'शशिललिता' होगा।
'शशिललिता' को जयराम मूवीज़ प्रोड्यूस कर रहा है। इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि फिल्म में जयलिलता के अस्पताल के आखिर के 75 दिन भी दिखाए जाएंगे। ''मेकर्स जयललिता और शशिकला के रोल के लिए एक्टर्स की तलाश कर रहे हैं। सब सही रहा तो मई के पहले हफ्ते से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।''
फिल्म के बारे में बात करते हुए जगदीश्वर रेड्डी ने कहा- ''फिल्म का नाम हमने शशिललिता रखा है क्योंकि फिल्म में जयललिता और शशिकला दोनों के बारे में दिखाया जाएगा।''
Also Read:
आलिया भट्ट ने कलंक की तैयारी के लिए पाकिस्तानी शो जिंदगी गुलजार है देखी थी
श्रीदेवी संग बहस के बाद रोने लगी थी जाह्नवी कपूर, मां ने ऐसे किया था रिएक्ट
आलिया भट्ट सड़क 2 की शूटिंग मई से करेंगी शुरू
Latest Bollywood News