A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड पुलवामा हमले के बाद जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने कैंसिल किया पाकिस्तान का दौरा

पुलवामा हमले के बाद जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने कैंसिल किया पाकिस्तान का दौरा

पुलवामा हमले के बाद जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने अपने 2 दिन के इवेंट के लिए पाकिस्तान जाने का प्लान कैसिंल कर दिया है।

Javed akhtar and shabana azmi- India TV Hindi Javed akhtar and shabana azmi

पुलवामा आतंकी हमले के बाद जावेद अख्तर(Javed Akhtar) और शबाना आजमी(Shabana Azmi) ने अपना पाकिस्तान जाने का प्लान केंसिल कर दिया है। जावेद अख्तर और शबाना आजमी को 2 दिन के लिए कराची आर्ट काउंसिल के इंवेट के लिए जाना था। मगर अब उन्होंने जाने से मना कर दिया है। इस बात की जानकारी जावेद अख्तर ने ट्वीट करके दी है।

जावेद अख्तर ने ट्वीट किया- कराची आर्ट काउंसिल ने शबाना और मुझे दो दिन के लिए कैफी आजमी की कविताओं के लिए होने वाली कॉंफ्रेंस के लिए बुलाया था। हमने उसे कैंसिल कर दिया है। कैफी साहब ने 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान और फिर कृष्णा ने अर्जुन से कहा कविता लिखी थी।

इसके साथ ही जावेद अख्तर ने ट्वीट किया - मेरा सीआरपीएफ के साथ खास रिश्ता है। मैंने उनका एंथम लिखा है। लिखने से पहले मैं कई सीआरपीएफ के ऑफिसर्स से भी मिला था और मैंने जो कुछ भी सीखा उससे मेरा उनके लिए प्यार और इज्जत बढ़ गई है। जवानों के परिजनों को मेरी संवेदना।

गुरूवार को सीआरपीएफ के 42 जवान पुलवामा में शहीद हो गए हैं। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया गया था। जिसमें इतने जवान शहीद हो गए हैं।

आतंकी हमले के बाद सभी में गुस्से की लहर दौड़ रही है। बॉलीवुड में भी इसे लेकर काफी गुस्सा है। बॉलीवुड के ज्यादातर सितारे इस हमले की निंदा कर रहे हैं।

सलमान खान, विक्की कौशल, अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू, रितेश देशमुख जैसे कई सितारों से ट्वीट करके अपना गुस्सा जताया।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

Gully Boy Box Office Collection: वैलेंटाइन डे का फिल्म को मिला फायदा, पहले दिन ही कर लिया इतने करोड़ का बिजनेस

अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में हुए 50 साल, बेटे अभिषेक ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट शेयर

Latest Bollywood News