A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कट्टरपंथियों पर भड़के जावेद अख्तर, इस तरह लगाई फटकार

कट्टरपंथियों पर भड़के जावेद अख्तर, इस तरह लगाई फटकार

जावेद अख्तर फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा वक्त बिता चुके हैं। इस दौरान उन्होंने सिनेमाजगत में आए कई बदलावों को भी देखा है। हाल ही में उन्होंने कहा है कि भारतीय फिल्मोद्योग धर्मनिरपेक्षता का एक गढ़ है और यहां सांप्रदायिक पूर्वाग्रह या पक्षपात की...

Javed Akhtar- India TV Hindi Javed Akhtar

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज लेखक और गीतकार जावेद अख्तर फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा वक्त बिता चुके हैं। इस दौरान उन्होंने सिनेमाजगत में आए कई बदलावों को भी देखा है। हाल ही में उन्होंने कहा है कि भारतीय फिल्मोद्योग धर्मनिरपेक्षता का एक गढ़ है और यहां सांप्रदायिक पूर्वाग्रह या पक्षपात की कोई गुंजाइश नहीं है। जावेद ने बुधवार को ट्वीट किया, "मैं वर्ष 1965 में फिल्म उद्योग से जुड़ा था और मेरी तनख्वाह 50 रुपये महीना थी।“

उन्होंने आगे लिखा, “मैंने इन 53 सालों में किसी क्षण भी हमारे उद्योग में किसी तरह के जातिवाद, पक्षपात का अनुभव नहीं किया। यह फिल्म उद्योग धर्मनिरपेक्षता का गढ़ है। कट्टरपंथियों, इसे प्रदूषित करने की कोशिश मत करो।" अख्तर की यह टिप्पणी उस बहस के तेज होने के बीच आई है, जिसमें सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने बॉलीवुड स्टार आमिर खान द्वारा प्रस्तावित 'महाभारत' के फिल्मी रूपांतरण में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने पर सवाल उठाए हैं।

जब एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने उनके 50 रुपये महीने के वेतन और धर्मनिरपेक्षता की टिप्पणी पर सवाल उठाया तो उन्होंने कहा, "मैं यह बताना चाहता हूं कि जब मैं आर्थिक और सामाजिक रूप से बहुत कमजोर स्थिति में था, तब भी मैंने कम से कम किसी भी सांप्रदायिक आधार पर किसी तरह का भेदभाव महसूस नहीं किया।"

Latest Bollywood News