एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इसे आकर्षक रखते हुए, यंग एक्ट्रेस चमकीले रंगों और बोल्ड रंगों में नजर आ रहीं है। इंस्टाग्राम पर अपनी नवीनतम तस्वीरों में, जाह्नवी कपूर मालदीव के बीच पर सूर्यास्त का आनंद लेते हुए दिखाई दे रही हैं।
जाह्नवी ने उकाओ का व्हाइट बिकिनी टॉप पहना है साथ में कॉन्ट्रास्टिंग लेपर्ड प्रिंट बिकिनी बॉटम है। जाहन्वी गीले बालों के साथ सनसेट में एक एक अटरेक्टिव पोट देती दिखाई दे रहीं है। फोटो शेयर कर जाहन्वी ने कैप्शन दिया, "शायद हर धुंधले सूर्यास्त की आधी सुंदरता यह है कि वह कुछ समय के लिए दिखता है।"
जाह्नवी कपूर का दिखा नया टैलेंट, एक्ट्रेस के बाद बनीं पेंटर, लेकिन फैंस से पूछ डाला ये सवाल
Image Source : instagram: janhvikapoorजाह्नवी कपूर का समर बीच ग्लैमर, इंटरनेट पर हुआ वायरल
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कई फिल्मों में नज़र आने वाली हैं। इनमें फिल्मकार आनंद एल राय की फिल्म 'गुड लक जेरी' शामिल है। जाह्नवी के अलावा दीपक डोबरियाल के साथ मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा वो 'तख्त' और 'दोस्ताना 2' में भी नज़र आएंगी।
Latest Bollywood News