श्रीदेवी के निधन से अभी भी शॉक में जाह्नवी कपूर, कहा- बहुत बड़ी ट्रेजडी थी
जाह्नवी कपूर का मानना है कि साल 2018 उनके लिए मिले-जुले अनुभव लेकर आया क्योंकि इस साल उन्हें खुशी भी मिली और जिंदगी का सबसे बड़ा दुख भी मिला।
जाह्नवी कपूर का मानना है कि साल 2018 उनके लिए मिले-जुले अनुभव लेकर आया क्योंकि इस साल उन्हें खुशी भी मिली और जिंदगी का सबसे बड़ा दुख भी मिला। जाह्नवी ने जुलाई में 'धड़क' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया, लेकिन इसके साथ ही ट्रेजडी यह थी कि फरवरी में उनकी मां श्रीदेवी का निधन हो गया था। यह ट्रेजडी सिर्फ उनके परिवार की ही नहीं बल्कि पूरे देश की थी।
जाह्नवी ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के दौरान कहा- ''कुछ भी कहना मुश्किल है... जब मैं विकास की बात करती हूं तो मेरा मतलब होता है निजी विकास, मुझे कलात्मक विकास के बारे में पता नहीं है। इस साल मुझे जिंदगी का सबसे अच्छा और बुरा अनुभव मिला। यह अजीब है...हमारा परिवार अब एकजुट है, यह मेरी लिए बहुत बड़ी बात है, लेकिन जो हुआ वह बहुत बड़ी ट्रेजडी थी। हम अभी भी शॉक में हैं। हमें जितना भी प्यार मिला, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं और मुझे काम करने का मौका मिला, जो मेरे लिए बड़ी बात है। मुझे अपने पेरेंट्स को गौरवान्वित करने का मौका मिला, जो मेरे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।''
जाह्नवी ने कहा कि उनके पापा बोनी कपूर ने जिन फिल्मों को हिंदी सिनेमा का स्वर्ण काल कहा, वह जमाने से आगे था। मेरे ख्याल से वह हमारे समय से भी आगे हैं। ''मुझे लगता है कि हम कमर्शियल फिल्मों के जाल में फंस गए हैं। मुझे लगता है कि पहले कहानी कहने की ज्यादा स्वतंत्रता थी।''
उन्होंने उदाहरण के तौर पर 'मिस्टर एंड मिसेज 55' का नाम दिया, जिसने उस समय फेमिनिज्म को दिखाया था। ''मधुबाला ने फिल्म में बेहतरीन काम किया था, लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट सबसे ज्यादा अच्छी थी। मधुबाला जी की सोच बहुत आगे की थी।''
मधुबाला को अपनी फेवरेट बताते हुए जाह्नवी ने कहा- ''मुझे लगता है कि उन्हें उनकी एक्टिंग का ज्यादा क्रेडिट नहीं दिया गया क्योंकि वह बहुत खूबसूरत थीं।'' उन्होंने 'मुगल-ए-आज़म' में जैसा काम किया था, वैसा कोई नहीं कर सकता। उन्होंने दिलीप कुमार और गुरुदत्त को अपना फेवरेट एक्टर बताया।
जाह्नवी की 'धड़क' को बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर थे। आजकल दोनों के अफेयर की भी खूब चर्चा है। इसके अलावा जाह्नवी के पास करण जौहर की 'तख्त' भी है, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर हैं। खबरों की मानें तो जाह्नवी भारतीय वायुसेना की पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में भी नजर आएंगी। यह फिल्म भी धर्मा प्रोडक्शन की होगी।
Also Read:
निक जोनस पहुंचे इंडिया, प्रियंका चोपड़ा ने कहा- 'वेलकम होम बेबी'
शादी के बाद मेघना गुलजार की इस मूवी से कमबैक करने वाली हैं दीपिका पादुकोण
आज रिलीज होगी प्रीति जिंटा और सनी देओल की फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट'