जाह्नवी कपूर ने श्रीदेवी और बोनी कपूर की वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर की उनकी तस्वीर
श्रीदेवी (Sridevi) के निधन को एक साल से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन उनकी यादें अभी भी ताज़ा हैं।
श्रीदेवी (Sridevi) के निधन को एक साल से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन उनकी यादें अभी भी ताज़ा हैं। 24 फरवरी, 2018 को दुबई के एक होटल के बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई थी। वो भले ही ये दुनिया छोड़ के जा चुकी हों, लेकिन उनके पति बोनी कपूर और उनकी दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी उन्हें बहुत मिस करते हैं।
जाह्नवी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मम्मी की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। रविवार को भी उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके मम्मी-पापा नज़र आ रहे हैं।
इस साल मदर्स डे पर भी जाह्नवी ने मम्मी के साथ अपने बचपन की तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था- ''उनकी सुनो, उन्हें दुनिया भर का प्यार दो। हैप्पी मदर्स डे।''
अपनी मम्मी के निधन के बारे में बात करते हुए जाह्नवी ने इस साल जनवरी में कहा था- ''उस समय मैं बहुत शॉक में थी। ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी भी शॉक में हूं। कोई आगे नहीं बढ़ पाया है। ऐसा लगता है कि 3-4 महीने की कोई याद ही नहीं है।''
श्रीदेवी की मौत के बाद जाह्नवी और खुशी अपने सौतेले भाई-बहन अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर के करीब आ गए। इस बारे में जाह्नवी ने कहा था- ''हमारा खून एक ही है। मुझे उन चार महीनों का कुछ भी याद नहीं है, लेकिन ये याद है कि एक दिन हम हर्ष भैया (अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन कपूर) के कमरे में बैठे थे, तब अर्जुन भैया और अंशुला दीदी आए थे। उस दिन मुझे लगा था कि अब हम सही हो सकते हैं।''
आपको बता दें कि बोनी कपूर ने पहले मोना कपूर से शादी की थी। अर्जुन और अंशुला उन्हीं के बच्चे हैं। 1996 में बोनी ने श्रीदेवी से शादी कर ली थी।
पहले जाह्नवी-खुशी और अर्जुन-अंशुला के बीच रिश्ते सही नहीं थे, लेकिन श्रीदेवी के निधन के बाद चारों करीब आ गए थे।
जाह्नवी की डेब्यू फिल्म 'धड़क' की रिलीज़ के तीन महीने पहले ही श्रीदेवी का निधन हो गया था।
Also Read:
'सुपर 30' का नया पोस्टर रिलीज, बारिश में भीगते नजर आए ऋतिक रोशन
बिना मेकअप लगाए काजल अग्रवाल ने पोस्ट की फोटो, सोशल मीडिया पर हो गई वायरल
Sonakshi Sinha Birthday Special: ये हैं दबंग गर्ल की वो 5 फिल्में जो आपको करेंगी खूब एंटरटेन