A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जाह्नवी कपूर को पसंद आया सारा और कार्तिक की फिल्म 'लव आज कल' का ट्रेलर, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

जाह्नवी कपूर को पसंद आया सारा और कार्तिक की फिल्म 'लव आज कल' का ट्रेलर, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

'लव आज कल' को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। सारा और कार्तिक पहली बार रुपहले पर्दे पर साथ नज़र आएंगे।

Janhvi Kapoor Love Aaj Kal Trailer- India TV Hindi जाह्नवी कपूर ने की 'लव आज कल' के ट्रेलर की तारीफ

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और सारा अली खान दोनों ने ही साल 2018 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उस वक्त लोगों ने इनकी खूब तुलना की थी, लेकिन दोनों अभिनेत्रियां एक-दूसरे की प्रशंसा करती ही नज़र आती हैं। हाल ही में सारा और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लव आज कल' का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे देखने के बाद जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर बताया कि इस मूवी को देखने के लिए वो बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

'धड़क' एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर 'लव आज कल' के ट्रेलर का फोटो शेयर करते हुए स्टेटस पर लिखा है, 'मुझे ट्रेलर बहुत पसंद आया। इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती। बेहद एक्साइटेड हूं।'

Watch: 'लव आज कल' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कार्तिक आर्यन ने छुए सारा अली खान के पैर, जानिए क्यों?

जाह्नवी कपूर का पोस्ट

बता दें कि 'लव आज कल' को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। सारा और कार्तिक पहली बार रुपहले पर्दे पर साथ नज़र आएंगे। ये मूवी 14 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। 

Latest Bollywood News