कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है जिसकी वजह से थिएटर बंद हैं। फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही हैं। ऐसे समय में मेकर्स फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की सोच रहे हैं। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की 'गुलाबो-सिताबो', विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' अब अमेजन प्राइम पर रिलीज होगीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जाह्नवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना' और 'रूही अफजाना' भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है।
फिल्मफेयर से बातचीत में जाह्नवी कपूर ने बताया कि वह दोनों फिल्मों के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को लेकर श्योर नहीं हैं। उन्होंने साथ ही बताया कि मेकर्स से वीएफएक्स का काम शुरू कर दिया है लेकिन साथ ही यह भी कहा कि अब सब कुछ कितना अनिश्चित है। जाह्नवी ने आगे कहा- गुंजन सक्सेना और रूही अफजाना की शूटिंग पूरी हो चुकी है सिर्फ वीएफएक्स पार्ट रह गया है। वहीं दोस्ताना 2 की 40 प्रतिशत शूटिंग हुई है।
आपको बता दें हाल ही में जाह्नवी कपूर के घरेलू सहायक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जिसके बाद उन्होने इस बारे में बीएमसी को बताकर खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है। जाह्नवी अपने पिता बोनी कपूर और बहन खुशी के साथ लॉकडाउन में समय बिता रही हैं।
बोनी कपूर के घर दो अन्य घरेलू सहायक हुए कोरोना वायरस के शिकार
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी गुंजन सक्सेना और रूही अफजाना के अलावा करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म तख्त में रणवीर सिंह, विक्की कौशल, करीना कपूर, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर के साथ नजर आने वाली हैं।
Latest Bollywood News