बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'गुड लक जेरी' की शूटिंग कर रही हैं। वह सोशल मीडिया में सेट से अधिकतर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। कभी वह क्रिकेट खेलती नजर आती हैं तो कभी सरसों के खेत में शाहरुख खान के सिग्नेचर पोज को करती हुई नजर आती हैं। वहीं लेटेस्ट पोस्ट में जाह्नवी कपूर ई-रिक्शा चलाती हुई नजर आ रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
जान्हवी कपूर ने इंस्टा ने एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें कई तस्वीरें और वीडियो है। 'धड़क' एक्ट्रेस ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "फिल्म की शूटिंग मजेदार है।"
संजय दत्त ने शादी की सालगिरह पर पत्नी के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, वहीं मान्यता ने कही ये बात
जाह्नवी कपूर इस वीडियो में सलवार-सूट पहने हुए बैटरी से चलने वाले रिक्शा चलाते हुए नजर आ रही हैं। उनके साथ 2 क्रू मेंबर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में खुशी कपूर एक फोर्ट के पास पोज दे रही हैं। वहीं एक तस्वीर में एक्ट्रेस शॉट के लिए तैयार होने के दौरान हाथ के शीशा में देखती हुई नजर आ रही हैं।
जाह्नवी कपूर की बहन खुशी भी गुड लक जेरी के सेट पर मौजूद है और अपनी बहन के साथ खूब टाइम सपेंड कर रही हैं।
विजय देवरकोंडा-अनन्या पांडे की फिल्म 'Liger' सिनेमाघरों में होगी रिलीज, सामने आई डेट
हाल में ही जान्हवी कपूर ने लहराते सरसों के खेतों में व्हाइट कलर का सूट पहने हुए फोटो शेयर की थी। जिसमें वह शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हानिया ले जाएंगे के सीन को करती नजर आ रही हैं।
जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'गुड लक जेरी' की बात करें तो इसकी शूटिंग पंजाब में तल रही हैं। सिद्धार्थ सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह भी नजर आने वाले हैं।
Latest Bollywood News