कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन के कारण सभी घरों में कैद हैं। ऐसे में ज्यादातर बॉलीवुड हस्तियां अपने पसंदीदा काम कर रही हैं। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी अपने डांस के पैशन को रोक नहीं पाईं और घर को ही क्लासरूम बना लिया। उनका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो क्लासिकल डांस करती दिखाई दे रही हैं।
जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो उमराव जान फिल्म के गाने सलाम पर क्लासिकल डांस की प्रैक्टिस कर रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'क्लासरूम को मिस कर रही थी, लेकिन कहीं भी और कभी भी क्लासरूम बन सकता है ना...।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी, जिसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे।
Latest Bollywood News