Jai Bhim: हिंदी बोलने पर थप्पड़! जय भीम के इस सीन ने सोशल मीडिया पर क्यों मचाया बवाल
दो नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई इस फिल्म के एक सीन में प्रकाश राज हिंदी बोल रहे शख्स को थप्पड़ मारते हैं जो विवाद का कारण बन रहा है।
पिछले कुछ दिनों से भाषा के विवाद सोशल मीडिया पर काफी उछल रहे हैं। कहीं हिंदी तो कहीं तमिल और कहीं उर्दू को लेकर सोशल मीडिया की भावनाएं आहत हो रही है कि भाषा का मुद्दा लगातार उठ रहा है। नए मामले में प्रकाश राज की फिल्म जय भीम सोशल मीडिया के निशाने पर आई है।
दो नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई इस फिल्म के एक सीन में प्रकाश राज हिंदी बोल रहे शख्स को थप्पड़ मारते हैं जो विवाद का कारण बन रहा है।
मामले ने तूल तब पकड़ा जब फिल्म देखने के बाद फिल्म क्रिटिक रोहित जयसवाल ने इस सीन पर अपनी आपत्ति को सोशल मीडिया पर जाहिर किया।
रोहित ने ट्विटर पर किए गए पोस्ट में लिखा - जयभीम देखने के बाद मेरा दिल टूट गया। ये एक्टर या किसी और के खिलाफ नहीं लेकिन मैं बुरा फील कर रहा हूं। फिल्म में एक सीन है जिसमें एक शख्स हिंदी बोलता है और प्रकाश राज उसे थप्पड़ मारकर तमिल में बोलने के लिए कहते हैं। ईमानदारी से देखा जाए तो फिल्म में ऐसे सीन की जरूरत नहीं थी, उम्मीद है कि वो इस सीन को कट कर देंगे।
इसके बाद भी रोहित ने और दूसरा पोस्ट किया है -
उसमें लिखा है - हम तमिल फिल्मों का इंतजार करते हैं। हम उन्हें सपोर्ट करते हैं। मेकर्स से गुजारिश है कि इन्हें पूरे भारत में रिलीज किया जाए। बदले में हमें कुछ नहीं चाहिए सिवाय प्रेम के। अगर प्रेम नहीं तो कम से कम ह्यूमिलिएट ना किया जाए।
रोहित के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।
कुछ यूजर को यह महज एक सीन लग रहा है औऱ उन्होंने रोहित को सलाह दी है कि उन्हें इतनी गंभीरता से इसे नहीं लेना चाहिए। कुछ यूजर का मानना है कि सीन को कट करना जरूरी नहीं है।
वहीं कई यूजर इस सीन को हिंदी के अपमान के तौर पर देख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है - प्रकाश राज से ऐसी उम्मीद नहीं थी, उन्होंने इस सीन को करने से पहले डायरेक्टर का विरोध क्यों नहीं किया। उन्होंने कई हिंदी फिल्में की है, ये स्वीकार करने लायक नहीं है।