A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जैकलिन ने क्यों कहा, बॉलीवुड को लेनी चाहिए हॉलीवुड से प्रेरणा

जैकलिन ने क्यों कहा, बॉलीवुड को लेनी चाहिए हॉलीवुड से प्रेरणा

जैकलिन फर्नांडिज अपनी क्यूटनेस और दिलकश अदाओं को लेकर अक्सर दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म ‘रिलोडेड’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। जैकलिन को ऑन स्क्रीन...

jacqueline- India TV Hindi jacqueline

मुंबई: बॉलीवुड अदाकारा जैकलिन फर्नांडिज अपनी क्यूटनेस और दिलकश अदाओं को लेकर अक्सर दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म ‘रिलोडेड’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। जैकलिन को ऑन स्क्रीन एक्शन दृश्य करना काफी पसंद है और वह आगे ज्यादा से ज्यादा एक्शन फिल्में करना चाहती हैं।

इसे भी पढ़े:-

जैकलिन ने ‘ए फ्लाइंग जट’ के दौरान पहली बार एक्शन में हाथ आजमाया और अब अपनी आगामी दो फिल्मों ‘रिलोडेड’ और ‘ड्राइव’ में वह और अधिक एक्शन दृश्य करती दिखाई देंगी। जैकलिन ने कहा, “यह एक शानदार शैली है और मैं इसे लेकर काफी सहज हूं। अगर मैं बॉलीवुड में एक्शन आइकन बन सकीं तो यह बहुत अच्छा होगा। एक्शन फिल्मों में महिलाओं की भूमिका अभिनेताओं के मुकाबले कम होती है।“ उन्होंने कहा, “अगर एक्शन में कुछ आया तो मैं करुंगी। मैं ऐसी भूमिकाएं निभाने के लिए उत्साहित हूं जिसमें मुझे एक्शन करने का मौका मिले।“

‘किक’ की अभिनेत्री ने कहा कि जब हीरोइनों के एक्शन आधारित फिल्में करने की बात आती है तो बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं को हॉलीवुड से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा, “जब महिलाओं के एक्शन करने की बात आती है तो हम हॉलीवुड से सीख सकते हैं कि वे क्या कर रहे हैं। लेकिन अगर आप टाइगर श्रॉफ जैसे अभिनेताओं की ओर देखें तो पश्चिम हमसे काफी कुछ सीख सकता है। बतौर एक्शन हीरो वह असाधारण हैं और वह अपने खुद के स्टंट करते हैं और उसे बहुत अच्छी तरह निभाते हैं।“

Latest Bollywood News