वैश्विक महामारी के बीच लोगों की मदद के लिए आगे आए अभिनेता जैकी भगनानी को बृहन्मुंबई परिषद ने शुक्रिया अदा किया है। जैकी ने बांद्रा, खार और सांताक्रूज के कोविड वार्ड में राशन सामग्री दान में दी है।
जैकी को धन्यवाद देने के लिए बीएमसी ने एक ट्वीट कर कहा, "बांद्रा, खार और सांताक्रूज के क्वारंटीन सेंटरों और कोविड-19 के मरीजों के लिए भोजन और जरूरत की अन्य चीजें समय पर उपलब्ध कराने के उनके महत्वपूर्ण योगदान के प्रति हम शुक्रगुजार हैं। हम आपके सच्चे और निरंतर प्रयासों को अहमियत देते हैं।"
जैकी इस ट्वीट के जवाब में लिखते हैं, "इतना तो मैं कम से कम कर ही सकता हूं। मैं शानदार प्रयासों के चलते बीएमसी की पूरी टीम की सराहना करता हूं।"
इससे पहले भी, जैकी ने बीएमसी अधिकारियों को 1000 से अधिक पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) किट दान किए हैं। जब जैकी को पता चला कि ये अधिकारी इन किटों के बिना काम कर रहे हैं, तो उन्होंने तुरंत दान करने का फैसला किया।
इसके अलावा भी जैकी 'ऑल इंडिया फिल्म टेलीविजन एंड इवेंट्स डांसर्स एसोसिएशन' से 600 से अधिक डांसर्स के परिवारों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं।