A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'जाने भी दो यारो' के निर्देशक कुंदन शाह नहीं रहे, दिल का दौरा पड़ने से निधन

'जाने भी दो यारो' के निर्देशक कुंदन शाह नहीं रहे, दिल का दौरा पड़ने से निधन

कुंदन शाह ने 'जाने भी दो यारों', 'खामोश', 'हम तो मोहब्बत करेगा' और 'पी से पीएम तक' जैसी कई फिल्मों को डायरेक्ट किया था। गौरतलब है कि नामी-गिरामी लेखकों-साहित्यकारों और फिल्मकारों द्वारा देश में 'बढ़ती असहिष्णुता' के खिलाफ अपने पुरस्कार और सम्मान लौटा

kundan-shah- India TV Hindi kundan-shah

मुंबई: 'जाने भी दो यारो' और 'कभी हां कभी ना' जैसी फिल्मों के निर्देशक कुंदन शाह का शनिवार सुबह निधन हो गया। उनके परिजनों ने यह जानकारी दी। वह 70 वर्ष के थे। शाह ने एक रिश्तेदार ने कहा, "उनकी सुबह नींद में ही मौत हो गई।" लेखक-अभिनेता-फिल्मकार सतीश कौशिक के अनुसार, शाह का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। वह 'जाने भी दो यारो' के संवाद लिखने के साथ इसमें अभिनय भी कर चुके हैं। 'नुक्कड़' और 'वागले की दुनिया' जैसे टेलीविजन धारावाहिक पेश करने वाले शाह 19 अक्टूबर को 70 वर्ष के हुए थे।

कुंदन शाह ने 'जाने भी दो यारों', 'खामोश', 'हम तो मोहब्बत करेगा' और 'पी से पीएम तक' जैसी कई फिल्मों को डायरेक्ट किया था। गौरतलब है कि नामी-गिरामी लेखकों-साहित्यकारों और फिल्मकारों द्वारा देश में 'बढ़ती असहिष्णुता' के खिलाफ अपने पुरस्कार और सम्मान लौटाए जाने की कड़ी में बॉलीवुड फिल्मकार कुंदन शाह का भी नाम शामिल था। उन्होंने अपना राष्ट्रीय पुरस्कार लौटा दिया था।

Latest Bollywood News