A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ऑस्ट्रेलिया के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखेंगी इरफान, ऋषि कपूर और सुशांत की ये फिल्में

ऑस्ट्रेलिया के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखेंगी इरफान, ऋषि कपूर और सुशांत की ये फिल्में

इंडियन फिल्म फेस्टिवल  मेलबर्नके 2020 में सुशांत सिंह राजपूत, इरफान खान और ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी जाएगी।  फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म दिखाई जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखेंगी इरफान, ऋषि कपूर और सुशांत की ये फिल्में- India TV Hindi Image Source : INSTA/SUSHANTSINGH/IRRFAN//RISHIKAPOOR ऑस्ट्रेलिया के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखेंगी इरफान, ऋषि कपूर और सुशांत की ये फिल्में

ऑस्ट्रेलिया के इंडिया फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2020 में बॉलीवुड के तीन बड़े दिवंगत सितारों को ट्रिब्यूट दिया जाएगा। इस साल फिल्म फेस्टिवल में  इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत और ऋषि कपूर की फिल्में दिखाई जाएगी।

इस फेस्टिवल में सुशांत सिंह राजपूत की  फिल्म केदारनाथ दिखाई जाएगी। जिसमं उन्होंने सारा अली खान से साथ स्क्रीन शेयर किया था। यह सारा अली खान की डेब्यू फिल्म थी। जिसके निर्देशक अभिषेक कपूर है। 

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर की  फिल्म '102 नॉट आउट' दिखाई जाएगी। इस फिल्म में ऋषि कपूर अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए थे। इस फिल्म में बिग बी ऋषि के पिता का रोल निभाया था। 

दिवंगत अभिनेता इरफान खान की फिल्म 'स्कॉर्पियन' दिखाई जाएगी। जिसके निर्देशक अनूप सिंह है। 

आपको बता दें कि तीनों स्टार्स के निधन के बाद फिल्में रिलीज हुई थी। जहां इरफान खान की अंग्रेजी मीडियम रिलीज हुई। जिसमें वह करीना कपूर के साथ नजर आए थे। वहीं ऋषि कपूर की  द बॉडी रिलीज हुई। वहीं सुशांत की दिल बेचारा ओटीटी में रिलीज हुई थी। जिसमें फैंस का जबरदस्त रिस्पॉंस मिला था।  

गौरतलब है कि सुशां सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा फ्लैट में मृत पाए गए थ। वहीं इरफान खान 29 अप्रैल को निधन हो गया था। वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से ग्रसित थे। उसके दूसरे दिन ही यानि 30 अप्रैल को ऋषि कपूर ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह पिछले एक साल से कैंसर की समस्या का सामना कर रहे थे।   

 

Latest Bollywood News