कैंसर से जंग जीतने के बाद उधम सिंह की बायोपिक की शूटिंग करेंगे इरफान खान
इरफान खान इन दिनों लंदन में न्यूरोएंइंक्राइन ट्यूमर का इलाज करवा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वह कैंसर से जंग जीतने के बाद अगले साल की शुरुआत में उधम सिंह की बायोपिक की शूटिंग शुरू करेंगे।
नई दिल्ली: इरफान खान इन दिनों लंदन में न्यूरोएंइंक्राइन ट्यूमर का इलाज करवा रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने बताया था कि उनकी कीमोथेरेपी के चार साइकल पूरे हो गए हैं। हाल ही में खबर आई थी कि इरफान भारत लौटने के बाद 2017 में आई हिट फिल्म 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल की शूटिंग करेंगे, लेकिन पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, वह कैंसर से जंग जीतने के बाद अगले साल की शुरुआत में उधम सिंह की बायोपिक की शूटिंग शुरू करेंगे।
इस बायोपिक को शूजीत सरकार डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग के बाद वह 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे। इरफान के बारे में बात करते हुए शूजीत सरकार ने मिरर से कहा था- ''मैं इरफान और उनकी पत्नी दोनों से बात करता हूं। उनका इलाज सही चल रहा है। मैं अगले महीने उनके पास जाने की योजना बना रहा हूं।''
उन्होंने आगे कहा- ''हम साल के अंत तक शुरू करने की आशा कर रहे हैं, लेकिन इरफान के शूटिंग के लिए तैयार होने का इंतजार करेंगे। वह बहुत अच्छे एक्टर और दोस्त हैं।''
हाल ही में इरफान ने इरफान ने न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) को दिए इंटरव्यू में अपने ट्रीटमेंट और बीमारी के बाद अपनी जिंदगी में हुए बदलाव के बारे में बात की थी।
उन्होंने कहा था - मैंने कीमो का चौथा साइकल पूरा कर लिया है। 6 साइकल के बाद मेरा स्कैन होगा। तीसरे साइकल के बाद भी स्कैन हुआ था, जिसका परिणाम सकारात्मक आया था, लेकिन हमें छठें साइकल के बाद देखना होगा कि मेरी बीमारी अब कैसी है। किसी की जिंदगी की भरोसा नहीं है। मेरा दिमाग कहता था कि मैं अपने गले में चिप लटका लूं और कहूं- मुझे यह बीमारी है और मैं कुछ महीनों या एक-दो साल में मर जाऊंगा। या मैं इस बात को पूरी तरह से नजरअंदाज कर के अपनी जिंदगी वैसे जीना शुरू करूं जैसी मुझे मिली है। जिंदगी ने मुझे बहुत सी चीजें दी हैं।
''मैं अब कोई स्क्रिप्ट नहीं पढ़ता। मैं अब कुछ प्लान नहीं करता। मैं नाश्ता करता हूं, उसके बाद मेरा कोई प्लान नहीं होता। मुझे यह अनुभव अच्छा लग रहा है। मेरी जिंदगी में कुछ कमी थी। मुझे पता है कि हम ऐसे समाज में रहते हैं, जहां प्लान बनाए जाते हैं, लेकिन जिंदगी बहुत रहस्यमयी है और यह बहुत कुछ देती है। हम जिंदगी में नई चीजें ट्राई नहीं करते। अब मैं ट्राई कर रहा हूं और मुझे ये बहुत अच्छा लग रहा है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं।''
Also Read:
इरफान खान ने बीमारी की वजह से छोड़ी वेब सीरीज
कैंसर का इलाज करा रहे इरफान खान ने कहा मन करता है गले में चिप टांग कर लिख लूं- मैं मरने वाला हूं