A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड इरफान के निधन की खबरें अफवाह, प्रवक्ता ने कहा जबरदस्त इच्छाशक्ति के संग बीमारी से लड़ रहे हैं एक्टर

इरफान के निधन की खबरें अफवाह, प्रवक्ता ने कहा जबरदस्त इच्छाशक्ति के संग बीमारी से लड़ रहे हैं एक्टर

इरफान के निधन की खबरों को अफवाह बताते हुए उनके प्रवक्ता ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया है।

irrfan khan- India TV Hindi Image Source : TWITTER इरफान खान

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोलन इंफेक्शन से संक्रमित होने के बाद वो आईसीयू में हैं। मंगलवार को इरफान के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आने के बाद शाम को उनके निधन की खबरें उड़ने लगी थी। मंगलवार देर रात 1 बजे इरफान के प्रवक्ता का बयान आया। जिसमें उन्होंने इरफान के निधन की खबरों को अफवाह ठहराया है।

इरफान के प्रवक्ता ने कहा- यह सुनकर निराशा हो रही है कि इरफान के स्वास्थ्य को लेकर इस तरह की धारणाएं बनाई जा रही हैं।  हम वास्तव में सराहना करते हैं कि लोग चिंतित हैं,  मगर कुछ सोर्स इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं और पैनिक क्रिएट कर रहे हैं। इरफान एक मजबूत व्यक्ति हैं और अभी भी लड़ाई लड़ रहे हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि अफवाहों में न पड़ें और इस तरह की बातों में भाग न लें जो काल्पनिक हैं। हमने हमेशा उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट शेयर करते रहते हैं और आगे भी ऐसा करते रहेंगे।

इरफान के स्वास्थ्य को लेकर पहले भी उनके प्रवक्ता का बयान आया था। उन्होंने कहा था- हाँ, यह सच है कि इरफ़ान खान कोलन (आंत का हिस्सा) में संक्रमण की वजह से मुंबई के कोकिलाबेन में आईसीयू में भर्ती हैं। हम सभी को अपडेट रखेंगे। वह डॉक्टर के निरीक्षण में है। उनकी ताकत और साहस ने उन्हें अब तक लड़ाई और लड़ने में मदद की है और हम उनकी जबरदस्त इच्छाशक्ति और अपने सभी शुभचिंतकों की प्रार्थनाओं के साथ सुनिश्चित हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे ”।

आपको बता दें हाल ही में इरफान की मां सईदा बेगम का निधन हुआ था। लॉकडाउन की वजह से वह उनके अंतिम संस्कार में जयपुर भी नहीं जा पाए थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो इरफान की हाल ही में फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज हुई है। लॉकडाउन की वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। इस फिल्म में इरफान खान के साथ  राधिका मदान और करीना कपूर भी नजर आई थीं।

Latest Bollywood News