इरफान खान के बेटे बाबिल ने किया पिता को याद, शेयर की 'अंग्रेजी मीडियम' के सेट की पुरानी तस्वीरें
इरफान खान के बेटे बाबिल ने पिता को याद करते हुए अंग्रेजी मीडियम सेट की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं।
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं। इरफान खान की पत्नी और बेटा बाबिल अक्सर उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इस बार बाबिल ने पिता इरफान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के सेट से कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें बाबिल पिता के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। यह फोटोज बाबिल के आखिरी बार लंदन जाने से पहले की हैं।
बाबिल ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ऑफ टू लंदन, एक और साल। आखिरी बार जब मैं गया था तब बाबा यहां थे। इस बार अजीब है यह सिर्फ बाबा नहीं जिन्हें मैंने खो दिया है।
बाबिल के वापिस लंदन जाने पर राधिका मदान ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। राधिका मदान ने कमेंट किया-बहुत और बहुत सारा प्यार। कई फैन्स ने भी बाबिल को शुभकामनाएं।
कुछ समय पहले बाबिल नेपोटिज्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता इरफान और सुशांत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हमने दो बड़े ही संजीदा लोगों को खोया है। सुशांत का इस तरह से जाना किसी सदमे से कम नहीं है, लेकिन एक-दूसरे पर दोष मढ़ना इससे उबार नहीं रहा है। दोष देकर शांति की खोज करना झूठ है।'
बाबिल ने आगे लिखा, 'मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि 'इस अविश्वसनीय दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए किसी को दोषी न ठहराएं। मैं अपील करता हूं कि वजह तलाशना बंद कर दें, क्योंकि इससे लोगों का ही नुकसान होता है। मैं ये कहना चाहता हूं कि सही के लिए खड़े होने के लिए सुशांत के निधन को वजह मत बनाएं। अगर आप नेपोटिज्म के खिलाफ विद्रोह करना चाहते हैं तो ऐसा करें, लेकिन सुशांत की मौत को इसकी वजह न बनाएं।'
बाबिल ने लिखा, 'मैं आपको उस दिशा में आगे बढ़ाना चाहता हूं, जहां किसी की मौत आंखें खोलने वाली नहीं हो सकती। सुशांत के निधन को सहानुभूति के लिए छोड़ दीजिए और एक-दूसरे की भावनाओं की परवाह कीजिए। मुझे पता है कि किसी को खोने का क्या गम होता है, लेकिन इसे बहस और तर्कों में घसीटा है? मैं पर्सनली किसी के साथ ऐसा नहीं कर सकता।'