सुशांत सिंह राजपूत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और बाहर से आए कलाकारों को लेकर जमकर बहस छिड़ी हुई है। इसी बीच दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि सुशांत का इस तरह से चले जाना अविश्सनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन किसी को दोषी न ठहराएं। इसकी वजह तलाशना बंद कर दें, क्योंकि इसमें लोगों का केवल नुकसान ही होता है।
बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता इरफान और सुशांत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हमने दो बड़े ही संजीदा लोगों को खोया है। सुशांत का इस तरह से जाना किसी सदमे से कम नहीं है, लेकिन एक-दूसरे पर दोष मढ़ना इससे उबार नहीं रहा है। दोष देकर शांति की खोज करना झूठ है।'
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ट्रेनर सेमी ने नहीं तोड़ा है जिम, वायरल वीडियो को बताया फेक
इरफान खान के बेटे ने आगे लिखा, 'मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि 'इस अविश्वसनीय दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए किसी को दोषी न ठहराएं। मैं अपील करता हूं कि वजह तलाशना बंद कर दें, क्योंकि इससे लोगों का ही नुकसान होता है। मैं ये कहना चाहता हूं कि सही के लिए खड़े होने के लिए सुशांत के निधन को वजह मत बनाएं। अगर आप नेपोटिज्म के खिलाफ विद्रोह करना चाहते हैं तो ऐसा करें, लेकिन सुशांत की मौत को इसकी वजह न बनाएं।'
बाबिल ने लिखा, 'मैं आपको उस दिशा में आगे बढ़ाना चाहता हूं, जहां किसी की मौत आंखें खोलने वाली नहीं हो सकती। सुशांत के निधन को सहानुभूति के लिए छोड़ दीजिए और एक-दूसरे की भावनाओं की परवाह कीजिए। मुझे पता है कि किसी को खोने का क्या गम होता है, लेकिन इसे बहस और तर्कों में घसीटा है? मैं पर्सनली किसी किसी के साथ ऐसा नहीं कर सकता।'
गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके निधन से सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी सन्न रह गए थे। इसके बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद खेमों को लेकर चर्चा हो रही है।
Latest Bollywood News
Related Video