देखिए उस 'मदारी' का ट्रेलर, जिसके लिए इरफान बन गए प्रोड्यूसर
इरफान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मदारी' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। सामाजिक-राजनीतिक फिल्म 'मदारी' का पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है।
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मदारी' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। सामाजिक-राजनीतिक फिल्म 'मदारी' का पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था। अब फिल्म का शानदार ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है। इस ट्रेलर में इरफान खान और जिम्मी शेरगिल अह्म भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में खास बात यह है कि इसमें इमरान अभिनय के साथ फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतर गए हैं। इरफान का कहना है कि वह फिल्म में अभिनेता की भूमिका से अधिक की भूमिका निभाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की मजबूत कहानी ने उन्हें इसमें और अधिक योगदान के लिए प्रेरित किया।
इसे भी पढ़े:- इस फिल्म में अपनी एक्टिंग स्किल से इरफान खान आपको फिर रिझाएंगे
इरफान ने कहा, "मजबूत दो लाइन के विचार ने मुझे विषय की ओर आकर्षित किया और इसके चलते मैं चाहता हूं कि यह फिल्म बने। इस वजह से मैं फिल्म में कलाकार के रूप में जुड़ने के साथ-साथ निर्माता के रूप में भी जुड़ा।" फिल्म 'मदारी' एक पिता और पुत्र की संवेदनशील कहानी है। फिल्म 'मदारी' जीवन की सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है। फिल्म के निर्देशक निशिकांत कामत ने कुछ दृश्यों को वास्तविक दर्शाने के लिए इसकी शूटिंग वास्तव में ढह चुके पुलों पर की है।
फिल्म 'पीकू' और 'तलवार' में अपनी शानदार अभिनय के बाद अब इरफान ने 'मदारी' के साथ एक बार फिर कमर कस ली है। इस फिल्म में इरफान खान एक विजिलेंट अधिकारी का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। निशिकांत कामत निर्देशित यह फिल्म वास्तविक घटना से प्रेरित है। इस फिल्म के जरिए वह बहुत ही संवेदनशील मुद्दे को दर्शकों के समक्ष उठा रहे हैं। यह फिल्म 10 जून को रिलीज होगी।
अगली स्लाइड में देखिए फिल्म का ट्रेलर:-