A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड इरफान ने बेटे को बापू की विरासत से रूबरू कराया

इरफान ने बेटे को बापू की विरासत से रूबरू कराया

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने आज फादर्स डे पर अपने बेटे को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विरासत से रू-ब-रू कराया। वह अपने 11 साल के बेटे को लेकर गुजरात में अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे।

irfan khan with son ayaan- India TV Hindi irfan khan with son ayaan

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने आज फादर्स डे पर अपने बेटे अयान को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विरासत से रू-ब-रू कराया। वह अपने 11 साल के बेटे को लेकर गुजरात में अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे। गांधी जी के सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले अभिनेता इरफान ने कहा, "आजकल की पीढ़ी को सब कुछ पता नहीं होता, इसलिए मैं अपने बेटे अयान को यहां लेकर आया हूं। उसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में सबकुछ बताने के लिए। ताकि वह भी हमारे राष्ट्रपिता के बारे में जाने और उन्हें फॉलो करे। क्योंकि यह बहुत ज़रूरी है।"

ये भी पढ़ें-

इरफान के बेटे अयान ने साबरमती आश्रम पहुंचकर कहा, "मैं गांधी जी के बारे में अधिक जानना चाहता हूं। मैं फादर्स डे के मौके पर यहां आकर खुश हूं।"

इरफान ने इससे पहले एक बयान में कहा था, "महात्मा गांधी एक आम इंसान थे। वह समाज में बड़ा बदलाव लेकर आए। मैं अपने बेटे को एक ऐसी शख्सियत की विरासत से रू-ब-रू कराना चाहता हूं, जिन्होंने जटिल समय में देश के लिए प्रेरणात्मक काम किया। वह आम इंसानों के असाधारण प्रतिनिधि थे।"

महात्मा गांधी ने सामाजिक उत्थान के साथ-साथ आजादी के आंदोलन का भी नेतृत्व किया। वह कई वर्षो तक साबरमती आश्रम में ही रहे थे।

Latest Bollywood News