A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड International Emmy Awards 2019: राधिका आप्टे,करण जौहर सहित कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे रेड कार्पेट पर

International Emmy Awards 2019: राधिका आप्टे,करण जौहर सहित कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे रेड कार्पेट पर

International Emmy Awards 2019: राधिका आप्टे, करण जौहर और कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने किया रेड कार्पेट पर डेब्यू।

international emmy awards 2019- India TV Hindi इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2019

करण जौहर, जोया अख्तर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे सहित कई बॉलीवुड सितारों ने 47वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स सेरेमनी के रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे। एमी अवार्ड्स न्यूयॉर्क में हो रहे हैं। यह भारत के समय के अनुसार आज सुबह शुरू हुए हैं।

'लस्ट स्टोरीज', 'द रीमिक्स' और 'सेक्रेड गेम्स' इस इवेंट में नॉमिनेट हुए हैं। 'लस्ट स्टोरीज्' को दो कैटेगरी- बेस्ट टीवी मूवी और राधिका आप्टे बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर नॉमिनेट हुई हैं। वहीं 'सेक्रेड गेम्स' बेस्ट ड्रामा सीरीज और रिएलिटी शो द रीमिक्स बेस्ट नॉन स्क्रिप्ट एंटरनेटमेंट में नॉमिनेट हुआ है।

हालांकि इन तीनों शो में से कोई भी एमी अवार्ड नहीं जीत पाया। मगर सभी सितारों ने रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे। राधिका आप्टे गाउन में बेहद सुंदर लग रही थीं।  

वहीं करण जौहर ने पॉपुलर टीवी सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स के राइटर के साथ फोटो क्लिक कराई। इस फोटो में उनके साथ अनुराग कश्यप भी हैं।

Latest Bollywood News