A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Birthday Anniversary: भारत के 'पिकासो' एमएफ हुसैन माधुरी दीक्षित के प्यार में थे ऐसे पागल, एक ही फिल्म देख डाली 50 बार...

Birthday Anniversary: भारत के 'पिकासो' एमएफ हुसैन माधुरी दीक्षित के प्यार में थे ऐसे पागल, एक ही फिल्म देख डाली 50 बार...

भारत के 'पिकासो' कहे जाने वाले मशहूर पेंटर मकबूल फिदा हुसैन का आज बर्थ डे है।

<p>एमएफ हुसैन</p>- India TV Hindi एमएफ हुसैन

भारत के 'पिकासो' कहे जाने वाले मशहूर पेंटर मकबूल फिदा हुसैन का आज बर्थ डे है। हुसैन का जन्म 17 सितंबर 1915 को मुंबई में हुआ था। हुसैन के बारे में अक्सर एक बात कही जाती है कि वह सिनेमा के बेहद शौकीन थे साथ ही मनमौजी स्वभाव के थे। जैसा कि आपको पता है एम एफ हुसैन ने पेंटिंग के बलबूते पूरी दुनिया में जो मुकाम हासिल किया वह शायद ही आने वाले समय में कोई हासिल कर सके। आज भले ही एम एफ हुसैन हमारे बीच न हो लेकिन उनकी पेंटिंग और उनसे जुड़ी बातें आज भी याद आती है। देश के इतने बड़े पेंटर के बर्थडे पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।

यह बात सभी को पता है कि हुसैन का बॉलीवुड से खास जुड़ाव था। वह एक्ट्रेस के बहुत बड़े प्रशंसक थे। लेकिन हुसैन माधुरी दीक्षित के दीवाने। माधुरी दीक्षित को पहली बार देखते ही हुसैन को प्यार हो गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि माधुरी की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन (1994)’ हुसैन ने 67 बार देखी थी। साथ ही उनके ऊपर पेंटिंग की पूरी सीरीज भी बना डाली थी। माधुरी के प्रति हुसैन की दीवानगी इस कदर थी कि उन्होंने माधुरी को लेकर 2000 में फिल्म 'गजगामिनी' बना डाली। उस वक्त हुसैन की उम्र करीब 85 साल थी। बता दें कि 'गजगामिनी' का बजट करीब ढाई करोड़ था लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई और फ्लॉप हो गई।


माधुरी को लेकर हुसैन की दीवानगी उस समय तक कायम थी जब माधुरी दीक्षित ने 'आजा नचले' के साथ बॉलीवुड में दोबारा एंट्री मारी। हुसैन उन दिनों दुबई में थे और उन्होंने दुबई के लैम्सी सिनेमा की पूरी हॉल बुक कर लिया था।  माधुरी के बाद हुसैन को तब्बू भी बेहद पसंद थीं और उन्होंने उनके लिए ‘मीनाक्षी: अ टेल ऑफ थ्री सिटीज (2004)’ बनाई थी। लेकिन हुसैन को वहां भी कामयाबी नहीं मिली और यह फिल्म भी फ्लॉप साबित हो गई इसके बाद उन्होंने बनाया और रंग दिए, वे हमेशा याद रखे जाएंगे।

माधुरी और तब्बू के बाद अमृता राव थी जिनकी फिल्म ‘विवाह’ देखते ही हुसैन को प्यार हो गया था। हुसैन ने अमृता के लिए पेंटिंग बनाई। साथ ही अमृता के जन्मदिन पर हुसैन ने उन्हें तीन पेंटिंग गिफ्ट की थीं, इस पेंटिंग की कीमत एक करोड़ बताई जाती है। और साल 2011 में ही हुसैन का निधन लंदन में हुआ।

Also Read:

Bigg Boss 11 की विनर शिल्पा शिंदे के आरोपों का CINTAA ने दिया जवाब, कहा- 'हमारे पास समय नहीं...'

शूटिंग के बीच में ही इस शख्स का पैर पकड़कर जमीन पर बैठ गए रणवीर सिंह, फोटो हुई वायरल

Latest Bollywood News