'इंडियन आइडल' के एक्स कंटेस्टेंट ने सेट पर खराब बर्ताव का लगाया आरोप, मिनी माथुर ने दिया साथ
इंडियन आइडल के एक्स कंटेस्टेंट निशांत कौशिक ने ट्वीट कर शो के सेट पर हिंसा, अमानवीय व्यवहार और ऑडिशन के लिए आए लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया है।
नई दिल्ली: इंडियन आइडल के एक्स कंटेस्टेंट निशांत कौशिक ने ट्वीट कर शो के सेट पर हिंसा, अमानवीय व्यवहार और ऑडिशन के लिए आए लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया है। निशांत ने 2012 में शो के लिए ऑडिशन दिया था और इस दौरान उनका अनुभव बहुत खराब रहा। निशांत के ट्वीट्स पर शो की होस्ट रह चुकीं मिनी माथुर ने भी रिएक्ट किया है।
निशांत ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स शेयर किए हैं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा- ''आम धारणा है कि यहां नए टैलेंट को मौका मिलता है, लेकिन मुझे लगता है कि यह आपके सपने तोड़ने का सबसे अच्छा प्लेफॉर्म है।''
''मई। मुंबई। मैं वैन्यू पर गया। 2 किलोमीटर लंबी लाइन जॉइन करने के बाद मैंने देखा कुछ ऐसे लोग वहां आए थे, जिन्हें देखने पर ऐसा लगा कि उनकी जिंदगी इस शो पर ही निर्भर है। कुछ अपनी मां के साथ हाथ में प्रसाद लिए आए थे।''
''मैं सुबह 7 बजे लाइन में लगा। कुछ लोग वहां सुबह 5 बजे के भी आए हुए थे। यह धारणा गलत है कि जो जल्दी आएगा, उसका ऑडिशन जल्दी होगा। गेट 1 बजे खुला।''
''इतने लंबे इंतजार में ना कोई टॉयलेट था, ना खाने का स्टॉल और ना ही पीने के पानी का नल। अगर आप इनकी तलाश में लाइन से बाहर निकलेंगे तो आपको लाइन खोने का डर रहता है। खैर, 1 बजे लंबा इंतजार खत्म हुआ। सही? गलत।''
''1 बजे हमें स्कूल ग्राउंड के एक स्टेज की तरफ ले जाया गया, जहां पिछले साल के विजेता श्रीराम देसी बॉयज के गाने पर लिप सिंक कर रहे थे। हमारे बीच के एक वॉलंटियर को परफॉर्मेंस के बीच जाकर श्रीराम के पैर पकड़ चिल्लाना था- मैं इंडियन आइडल बनना चाहता हूं।''
''एक पार्टिसिपेंट श्रीराम के पैर पर गिर पड़ा। डायरेक्टर ने दर्जनों रीटेक करवाए। जब पार्टिसिपेंट ने कहा कि अब वह और रीटेक नहीं कर सकता को सेट पर मौजूद असिस्टेंट्स ने उसे गाली दी और उसे ऑडिशन से बाहर कर देने की धनकी दी। उसने यह बात मान ली।''
''यह सब शाम 5 बजे तक चला। इस बीच हमने देखा कि 10 हजार की भीड़ के लिए वहां एक पानी का कनस्तर और एक टॉयलेट था।''
''जब हमने क्रू से पूछा कि क्या हम खाने या पानी के लिए जा सकते हैं? तो क्रू ने कहा - आप अपने रिस्क पर जाइए, क्योंकि ऑडिशन किसी भी वक्त शुरू हो सकते हैं।''
निशांत ने ऐसे कई ट्वीट्स किए हैं। उनके ट्वीट पर मिनी माथुर ने भी रिप्लाई किया है। उन्होंने लिखा- ''यह बहु बुरा है। मुझे यह ट्वीट थ्रेड्स भेजने के लिए शुक्रिया। मैं 2012 में शो का हिस्सा नहीं थी, लेकिन मुझे पता है कि रिएलिटी शो में क्या-क्या होता है।''
पढ़ें, मिनी का रिएक्शन।
आपको बता दें कि अभी 'इंडियन आइडल' का 10वां सीजन चल रहा है। शो को विशाल ददलानी, अनु मलिक और नेहा कक्कड़ जज करते हैं।
Also Read:
Bigg Boss 12: दलजीत कौर के एक्स हसबैंड शालीन भनोट की होगी शो में एंट्री!
संजय दत्त के 'कमली' जल्द कर सकते हैं शादी, 2 साल से है अफेयर!
इस साल शाहरुख खान जन्मदिन के मौके पर फैंस को देंगे खास तोहफा, ‘जीरो’ को लेकर सामने आई बड़ी खबर